देहरादून !यहाँ बुजुर्ग महिला का हत्यारा गिरफ्तार , सीसी कैमरे की फुटेज से पकड़ में आया अभियुक्त,,
बता दें की बीते 4 मार्च 2023 को थाना पटेल नगर क्षेत्र के भंडारी बाग में अकेली रहने वाली 74 वर्षीय कमलेश ध्यानी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी..
वाईफाई और सीसीटीवी की लीड से हत्यारें तक पहुँची पुलिस..
पुलिस खुलासे के मुताबिक हत्यारे महेंद्र सिंह मेहर तक पहुंचने के नाम जहां घटनास्थल से लेकर आसपास 200 सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए. लेकिन केस वर्कआउट करने के लिए हत्यारे तक पहुंचने के लिए मृतका के घर के सामने एक सीसीटीवी फ़ुटेज से हत्यारे की पहचान की गई.वही दूसरी अहम बात मृतका के घर में लगा वह वाईफाई इंटरनेट रहा जो वारदात के समय हत्यारें के साथ छीना झपटी के दौरान टूट गया. पुलिस खुलासे के अनुसार लगभग दोपहर बाद 3:30 बजे जब हत्यारे ने मृतका का मुंह बंद कर उसे गला रेता.इसी दौरान छीना झपटी में वाईफाई की तार टूट गई.और यही समय पुलिस जांच पड़ताल में सामने भी आया. दरसल मृतका अपने परिवार जनों से घर पर लगे वाईफाई इंटरनेट कॉल से बातचीत करती थी. लेकिन जैसे ही हत्यारे से छीना झपटी में वाईफाई की तार टूट गई. उसके बाद से मृतका का अपने परिवार जनों से संपर्क टूट गया. बस यही लीड पुलिस को केस वर्कआउट करने और सीसीटीवी में उसी समय के हिसाब से अपराधी की पहचान करने में काम आया.
होटल से नौकरी जाने के बाद नशे और जुए की लत ने बनाया हत्यारा
पुलिस खुलासे के मुताबिक होटल की नौकरी जाने के बाद 2 मार्च की दिन में हत्यारा जो आर्थिक रूप से तंग चल रहा था.जुए व नशे का आदी हैं.ऐसे में आरोपी महेंद्र 2 तारीख को मृतक महिला कमलेश धवन के घर न सिर्फ रैकी करने पहुँचा. बल्कि घर के अंदर पहुंचकर उसने अनजान व्यक्ति के बावजूद मृतका महिला से जान पहचान बनाई.इसी दौरान उसे पता चला कि महिला घर में अकेली रहती है. जहां लूटपाट आसानी से की जा सकती है. इसी योजना के तहत हत्यारा 4 मार्च 2023 के दिन लगभग 3:00 बजे के आसपास मृतका के घर पहुंचा.जहां उसने बातोंबातों में बेड पर पड़े पर्स से पैसे निकालने का प्रयास किया. तभी मृतका ने शोर मचा विरोध किया तो उसी दौरान हत्यारे ने चाकू से मृतका का गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इसके घटना के बाद हत्यारे ने घर को पूरी तरह से खंगाल कर लगभग 4 से 5 हजार रुपये लूट मौके से फरार हो गया.. एसएसपी देहरादून के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बावजूद हत्यारा 5 मार्च को भी एक बार फिर घटनास्थल के आसपास घूमता रहा. इसकी तस्दीक भी घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई.