देहरादूनविकास नगर

देहरादून : पिकनिक मनाने साथियों संग गए युवक नहाते वक्त यमुना नदी में डूबा। 

देहरादून: हर दिन किसी न किसी की नदी में डूबने की खबर आती रहती है। आखिर लोग सचेत क्यो नही होते है। ज्यादातर नवयुवकों का पिकनिक मनाने इन जगहों पर साथियों संग जाना और पार्टी मनाना। हो सकता है शराब या मादक पदार्थो का भी सेवन करते हो जिससे नहाते वक्त होस खो बैठते हो। जो भी हो । इसमें पुलिस को इन पर नजर रखनी चाहिये और दुर्घटना सम्भावित जगहो पर चेतावनी बोर्ड अवश्य लगा देना चाहिये।

आज दिनांक 12/09/2020 को थाना विकासनगर पर 112 कंट्रोल रूम से पर सूचना प्राप्त हुई कि जुड्डो के पास यमुना नदी में नहाते समय एक लड़का नदी में डूब गया है,

सूचना पर एसडीआरएफ, जल पुलिस को मौके पर पहुंचने हेतु तत्काल सूचित किया गया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि आशीष रावत पुत्र वीरेंद्र रावत निवासी कोल्हूपानी नंदा की चौकी थाना प्रेमनगर देहरादून अपने साथियों आशीष सती निवासी भाऊवाला थाना सेलाकुई देहरादून , अजय गुसाईं निवासी ठाकुरपुर थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून, नवीन सिंह निवासी बाबूगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून, के साथ जूड्डो में पिकनिक मनाने आए थे उक्त लड़कों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग आज जूड्डो में पिकनिक मनाने आए थे तथा जूड्डो के पास यमुना नदी मे नहाते समय आशीष रावत उपरोक्त यमुना नदी में डूब गया है, उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में एसडीआरएफ एवं जल पुलिस की मदद से यमुना नदी में लापता आशीष रावत की तलाश हेतु टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है

*नाम पता लापता*
============================
आशीष रावत पुत्र वीरेंद्र रावत निवासी लोवर कोल्हू पानी नंदा की चौकी थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *