Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

देहरादून विभिन्न प्रसासनिक खबर।

देहरादून दिनांक 21 जनवरी 2020, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने अवगत कराया है कि राज्य की 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों जय प्रकाश उपाध्याय कण्डोली राजपुर, मधु शाह टीएचडीसी कालोनी, गौतम सिंह बिष्ट छिद्दरवाला द्वारा निर्वाचन व्ययों का कोई भी लेखा दाखिल करने में असफल रहे हैं, जिस कारण से आयोग द्वारा अपने आदेश 07 जनवरी 2020 के द्वारा इन उम्मीदवारों को वर्ष 2023 तक तीन वर्ष की कालावधि के लिए निरर्हित किया गया है।

—-0—
देहरादून दिनांक 21 जनवरी 2020,  गणतंत्र दिवस आयोजन को भव्यरूप देने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं जानकारी देते हुए  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि राज्य सरकार के मा0 मंत्रीगणों, विधायकों, दर्जाधारियों, उत्ततराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों सहित विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों को ई-कार्ड एवं पत्रवाहकों के माध्यम से निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।
मुख्य कार्यक्रम परेड मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसके लिए विभागीय स्तर पर झांकियों का निर्माण शुरू कर किया गया है। परेड मैदान में लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न पंडालों का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मैदान में प्रवेश हेतु तीन द्वार लगाये जा रहे हैं। इनमें मुख्य द्वार एक से उच्च पदस्थ अधिकारियों, माननीयों का प्रवेश तथा द्वार दो से आम जनमानस के अलावा गेट नम्बर 3 से स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी आगन्तुकों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी, पदाधिकारियों को पहचान पत्र के आधार पर भी कार्यक्रम में आने की सुविधा मुहैय्या  कराई गयी है।
—-0—–
देहरादून दिनांक 21 जनवरी 2020, जिला रोजगार एवं सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने अवगत कराया है कि आगामी 23 जनवरी को श्री गुरू राम राय (पी.जी) कालेज में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले का मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रातः 10ः30 बजे शुभारम्भ किया जायेगा। जिला रोजगार एवं सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अब तक 2 हजार से अधिक बेरोजगारों द्वारा विभिन्न पदों हेतु आवेदन किया है।
विदित है कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में लगभग 4555 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य हैं जिसमें फाॅर्मा, फाॅर्मा सर्विस, सेवा, सुरक्षा, मैपयुफैक्चरिंग (विनिर्माण), मार्केटिंग, हाॅस्पिटलिटी और आईटी सैक्टर की लगभग 30 नियोजक कंपनियों ने रोजगार मेंले में प्रतिभाग कर रही हैं, जो बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी एनएससी नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल की वेबसाईट www.ncs.gov.in  पर आॅनलाईन आवेदन भरकर उसका प्रिन्ट आउट लेकर सीधे प्रतिभाग कर सकते हैं।
—0—
देहरादून दिनांक 21 जनवरी 2020, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर ने अवगत कराया है कि क्षेत्र पंचायत सहसपुर की बैठक  प्रमुख क्षेत्र पंचायत सहसपुर की अध्यक्षता में 27 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे से विकासखण्ड सहसपुर के सभागार में आहूत की गयी है। बैठक में पेयजल, दैवीय आपदा, स्वजल, विद्युत, सिंचाई, लो.नि.वि, चिकित्सा खाद्य आपूर्ति, कृषि विभाग आदि विभागों की योजनाओं एवं जनमानस योजनाओं से लाभान्वित करने पर चर्चा की जायेगी। उन्होनें समस्त जनप्रतिनिधियों सहित, जिला स्तरीय अधिकारियों/विकासखण्ड अधिकारियों से बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
—0—
देहरादून दिनांक 21 जनवरी 2020,  माननीय उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उत्तराखण्ड नरेश बंसल की अध्यक्षता में  28 जनवरी 2020 को राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति उत्तराखण्ड के कार्यालय प्रकाश विहार धर्मपुर में प्रातः 11 बजे समीक्षा बैठक आहूत की गयी है।
—0—
देहरादून दिनांक 21 जनवरी 2020, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया की जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों को एन.डी.ए.एल पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। एन.डी.ए.एल पोर्टल की वेबसाईट 30 जून 2020 तक खोली गयी हैं। उन्होनें जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों जिन्होंने अभी तक अपने लाईसेंस को एन.डी.ए.एल पोर्टल पर अपलोड नही कराया है वे 30 जून 2020 तक अपलोड करवायें। निर्धारित तिथि तक शस्त्र लाईसेंस पोर्टल में अपलोड न कराये जाने पर ऐसे लाईसेंस निरस्त समझे जायेंगे, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय शस्त्र लाईसेन्सी का होगा।

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *