Saturday, July 27, 2024
Latest:
नई दिल्ली

दिल्ली : जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा की अनुमति देने से दिल्ली पुलिस का इनकार

VHP ने हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने का किया आह्वान,

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हनुमान जन्म दिवस पर जूलुस निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। उधर हिंदू संगठनों ने इसके बावजूद जूलूस निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली पुलिस के इस फैसले से नाराज़गी जताई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस केन्द्र सरकार के अधीन है।

वीएचपी ने जहांगीरपुरी में शोभा निकालने का सभी से आह्वान किया है। तो ऐसे में वहां तनाव की आंशका बन गई है। वहीं जहांगीरपुरी में पुलिस का सख़्त पहरा लगा दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दी है। हिंदू संगठनों की शोभायात्रा निकालनें पर अड़ने की स्थिति को देखते हुए  दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस के जवान और पैरामिलिटरी फोर्स के जवान इलाके में अभी से पेट्रोलिंग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस बाइक के जरिए भी पेट्रोलिंग के काम में जुटी है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रामनवमी के मौके पर भी जहांगीरपुरी में तनाव का माहौल हो गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की परमिशन न देने के बावजूद लोगों ने शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान काफी तनाव पसरा रहा। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उस दिन स्थिति को संभाल लिया और हिंदू संगठनों को कुछ दूरी के लिए शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दे दी। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस हनुमान जयंती के मौके पर लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए अभी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *