दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें- धीरेंद्र प्रताप
कांग्रेस प्रवक्ता और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की है ।
धीरेंद्र प्रताप ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि शराब घोटाले में जिस तरह से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है ,यह समय का तकाजा है की जब तक वह इन आरोपों से बेदाग साबित नहीं हो जाते उन्हें उप मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा भारत में मर्यादा पुरुषोत्तम राम को नैतिकता का पुरोधा माना जाता है। ऐसे में जब मनीष सिसोदिया पर 10000 करोड रुपए के घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं ,उन्हें यह सिद्ध करना चाहिए कि वे बिल्कुल बिल्कुल बेदाग है और उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि यद्यपि इतिहास में ऐसे कई उदाहरण विद्यमान है जिसमें जिन लोगों को विगत सरकारों द्वारा दोषी ठहराया गया वे अंत में बेदाग निकले परंतु फिर भी सिसोदिया को भारत की परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए और न्यायालय में जो आरोप उन पर लगे हैं उन पर बेदाग साबित होकर तब पद पर बने रहना
चाहिए ।
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी आग्रह किया है कि वह अपने सहयोगी को समझाएं कि वह जब तक बेदाग नहीं हो जाते तब तक मंत्रिमंडल से अलग रहें और जब इस मामले से बरी हो जाएं तो आप पार्टी चाहे तो बेशक उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना ले। उस वक्त उनका पद पर बने रहना न्यायोचित कदम होगा।