देहरादून के सहसपुर से गौकसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
आज दिनांक *13.04.2020* उ0नि0 कुलदीप पन्त मय फोर्स केथाना क्षेत्र रवाना थे। *मुखबिर खास* द्वारा आकर सूचना दी गयी जिस व्यक्ति द्वारा कल गौकशी से सम्बन्धित अपराध किया गया वह अभी *ग्राम खुशहालपुर* में है। कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस कर्म0गण मय मुखबिर खास के मौके पर पहुँचे तो वह भागने लगा जिस पर मौके पर घेर घोट कर समय लगभग *10.00* बजे पकड़ लिया। जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शहजाद पुत्र अख्तर निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष बताया। जिसे उसके जुर्म धारा *3/5 गौवंश अधि0* से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
शहजाद पुत्र अख्तर निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष