Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

धामी सरकार मोबाईल वैन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को देने जा रही ये सुविधा, वार्षिक विज्ञान प्रतियोगिताए होगी आयोजित।

प्रदेश में विज्ञान और नवाचार को बढ़ाने में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में  सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) की सामान्य निकाय की तृतीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रदेश के विज्ञान केन्द्रों के दौरे कराए जाएं व दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मोबाईल वैन के माध्यम से ऐसी लैब उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने रूरल साइंस कांग्रेस जैसी गतिविधियों को जनपद स्तर पर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए UCOST को महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में वार्षिक विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाए। जिसमें प्रदेश के किसी भी आयुवर्ग के बच्चों को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग और कन्टेंट क्रिएटर्स के सहयोग से ज्ञान-विज्ञान से जुड़े वीडियो यू-ट्यूब के माध्यम से स्कूलों और छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाएं ताकि बच्चों को मुश्किल चीजें आसानी से समझाई जा सकें। बड़ी संख्या में पुरस्कृत और सम्मानित किया जाए। इससे बच्चों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रूझान उत्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *