Uncategorized

*विधानसभा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश* *अर्जुन सिंह भंडारी*

देहरादून-: आगामी 1 मार्च से 10 मार्च को उत्तराखंड के गैरसैण में होने वाले विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर आज पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों, परिक्षेत्र प्रभारियों, सेनानायकों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग कर गैरसैण में कानून व्यवस्था बनाये रखने को दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा कि आगामी मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को सभी जनपद प्रभारियों को सतर्क रहना होगा व इस दौरान कोई भी अपराध न हो यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए।उन्होंने इस दौरान बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक चमोली को सत्र के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के रहने से लेकर खाने पीने की व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश दिया।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को सत्र में अनावश्यक पुलिस बल की तैनाती को मनाही के आदेश दिए है।

उनके द्वारा इस दौरान बैठक में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों व प्रभारियों को उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी मानवाधिकार सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित किये जाने के प्रयास करने को कहा। उन्होंने बैठक में शामिल थाना प्रभारियों को पुलिस के प्रति जनता के मन मे विश्वास व संवेदनशीलता के लिए प्रत्येक तीन माह के अंतराल में उनके द्वारा जनता से संवाद किये जाने के आदेश दिए है व साथ ही जिन पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगना अभी बाकी है उनको जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगाने को कहा। उन्होंने हर थाने में निर्मित महिला हेल्प डेस्क को सुचारू व व्यवस्थित रूप से चलाने को डेस्क में यथासम्भव 01 महिला उपनिरीक्षक और 04 महिला आरक्षी नियुक्त किये जाने को अमल में लाने को आदेश दिए ।

उन्होंने इस दौरान प्रदेश के सभी जनपदों के कंट्रोल रूम को डायल 112 की तर्ज पर स्मार्ट कन्ट्रोल रूम में अपग्रेड किये जाने की जानकारी दी।

 

इस दौरान बैठक में पी0वी0के0 प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी/सीआईडी, अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, ए0 पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक मौजूद रहे।

 

 

*अतिरिक्त निर्देश-:
1. समस्त जनपद प्रभारी एवं सेनानायकों को अपने अधिनस्थ कर्मियों के बैंक अकाउण्ट को रक्षक प्लस अकाउण्ट में परिवर्तित करने हेतु निर्देशित किया, जिससे कर्मियों को इसके लाभ मिल सके।
2. जिन कर्मियों का कोविड टीकाकरण किसी कारणवश छूट गया है, उनका समय पर टीकाकरण करा लिया जाए।
3. जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सभी जनपद एवं वाहिनों में बैरकों को अपग्रेड किया जा रहा है। मार्च माह के अन्तिम सप्ताह में इन सभी बैरक में से एक बेस्ट बैरक का चयन कर उक्त जनपद/वाहिनी को सम्मानित किया जाएगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *