Friday, November 8, 2024
रुद्रप्रयाग

डीएम ने ऋषीकेश -कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना अधिकारियों की ली बैठक ,योजना से प्रभावित दस गांवों में विकास कार्य करने के दिए निर्देश

ऋषिकेश-लक्ष्मण सिंह नेगी  कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज रेललाइन परियोजना के निर्माण से प्रभावित ग्रामों में निर्माण कार्यों से सम्बंधित कार्यो के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉड गेज रेल लाइन निर्माण में 10 गाँव(खांकरा, नरकोटा, सुमेरपुर, रतूड़ा, नगरासू, पुनार् आदि ग्राम) की भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम कर तहत गांव में निर्माण कार्य किये जाने है। जिलाधिकारी ने बैठक में जनप्रतिनिधियों से कहा कि गाँव मे प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, गाँव मे चैन लिंक फेंसिंग आदि से संबंधित ऐसे कार्य प्रस्तावित किये जाय जिससे सम्पूर्ण गाँव को लाभ मिल सके। समुदाय हित में ऐसे प्रोजेक्ट प्रस्तावित किये जाए जो किसी अन्य मद से नही किये जा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सभा के प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित किये जायेंगे, प्रस्ताव औचित्यपूर्ण पाये जाने पर कार्यदायी संस्था को धनराशि दे दी जाएगी। इस संबंध में विभाग से 15 दिन के भीतर प्राक्कलन बनाकर प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने डीजीएम रेलवे को 10 दिन के भीतर वाडिया इंस्टिट्यूट से सभी 10 गांव में प्रभावितो के भवनों का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराके रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। डीजीएम रेलवे को रेलवे कार्य हेतु आवश्यकतानुसार कुशल व अकुशल कार्मिकों की आवश्यकता को समस्त प्रधानों को उपलब्ध कराने व समस्त प्रधानों को गाँव मे कुशल व अकुशल युवाओं किस सूची नाम, नम्बर व योग्यतानुसार डीजीएम रेलवे को देने को कहा। कहा कि इससे रेलवे आवश्यतानुसार लोगों को रोजगार दे सकेंगे। साथ ही डीजीएम रेलवे को समय समय पर गाँव मे निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रधान नरकोटा चंद्रमोहन, खांकरा कैलाश, संदीप प्रसाद, सूर्यप्रकाश, बुद्धि वल्लभ ममगाईं, सुमेरपुर से पूजा देवी, डीजीएम रेलवे भूपेंद्र सिंह, एडीएम रामजी शरण, सीडीओ मनविंदर कौर, एसडीएम सदर वृजेश तिवारी, सीईओ सीएनकाला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *