दून होटल्स ओनर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान !नहीं देंगे चाइनीज़ को कमरा
देहरादून :-दून होटल्स ओनर्स एसोसिएशन ने एकमत में चाइनीज़ को देहरादून में किसी होटल में कमरा नही देंगे।
जब से गलवान घाटी में चीन ने धोखे से हमारे सेनिको के साथ विश्वासघात किया है । तब से पूरे देश मे चीन के प्रति देश वाशियों में जबरदस्त गुस्सा है। कई संघठन अपने अपने माध्यम से चीन को झटका दे रहे है। इसी कड़ी में देहरादून हॉटल्स एसोसिएशन किसी से पीछे नही है। उन्हीने भी एक स्वर आवाज उठाई है कि चीनी सामान नही इस्तेमाल करेंगे और नही होटल में चाइनीज को कमरा देंगे।