देहरादून

दून की जान “कुमार स्वीट शॉप” जहां विशेष अवसरों के लिए मिलती हैं विशेष प्रकार की मिठाइयां

 

देहरादून: मिठाई किसी भी पार्टी, पूजा पाठ, शादी के अवसरों या समारोह की जान होती है. कोई भी उत्सव बिना मिठाई के तो पूरा हो ही नही सकता।मिठाई तकरीबन संपूर्ण भारत में भगवान के भोग के बाद ही परोसी जाती है।भारतीय खाने की तरह भारतीय मिठाइयों में भी बहुत विविधता है, जहाँ पूर्वी भारत में छेना आधारित मीठा अधिक प्रचलित है, वहीं अधिकांश उत्तर भारत में खोया आधारित मिठाइयाँ – लड्डू, हलवा, खीर, बरफी आदि बहुत लोकप्रिय हैं।

ऐसी ही देहरादून में एक शॉप है कुमार स्वीट शॉप जहां गर्मियों के मौसम में नाना प्रकार की मिठाइयां बनाई जाती हैं. कुमार स्वीट्स देहरादून में मिठाई और नमकीन स्टोर की सबसे पुरानी,प्रसिद्ध और सबसे बड़ी श्रृंखलाओं में से एक है। यह अपनी कई तरह की मिठाइयों की वेरायटी के लिए प्रसिद्ध है जो कई पीढ़ियों का पसंदीदा रहा है। यहाँ की काजू कतली, घी, मैसूर पाक, करादंत, कुंडा और कई अन्य मिठाइयों की एक विस्तृत श्रृंखला है। इस दुकान का नाश्ता भी खासा मशहूर है. देसी घी में बनी गरमा-गरम बेड़मी व आलू छोले की सब्जी साथ में महकती जलेबी आपका पूरा दिन बना देगी। नाश्ते में मिलने वाला नागौरी और हलवा भी जानदार है।

चूंकि होली का पर्व है ऐसे में आप भी यहां आइये और अपनी मनपसंद मिठाइयों का स्वाद लीजिये,बेहद कम दामो पर यहां आपको स्वादिष्ट और लाजबाब मिठाइयां व अन्य पकवान मिल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *