*आंगनबाड़ी केंद्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार*
*कोतवाली विकासनगर*
दिनाँक 08/04/2024 को श्रीमती अरुणा राणा पत्नी अनुप सिह राणा निवासी गुडरिच, थाना विकासनगर, देहरादून द्वारा थाना विकासनगर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया की अज्ञात चोर द्वारा रात्रि के समय आंगनबाडी केन्द्र गुडरिच का दरवाजा तोडकर केन्द्र मे रखे इंडेन गैस सिलेण्डर चोरी कर लिए है। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0स0 126/2024 धारा 380457भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु कोतवली विकासनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त आकाश पुत्र राधेश्याम निवासी गुडरिच चाय बागान, विकासनगर, देहरादून उम्र 22 वर्ष को चोरी के सिलेण्डर के साथ गुडरिच चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
आकाश पुत्र श्री राधेश्याम निवासी गुडरिच चाय बागान विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष
*बरामद माल*
एक गैस सिलेण्डर इंडेन कंपनी का
*पुलिस टीम*
अ0उ0नि0 दिपेन्द्र सिह रावत
कानि0 चमन सिह