*दून पुलिस का वाहन चोरों के विरूद्ध एक्शन जारी ।*
*शातिर दो पहिया वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में।*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-डीडब्ल्यू-2652 (पल्सर एनएस-200) बरामद।*
*थाना नेहरू कॉलोनी*
वादी सूरज पाल द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-डीडब्ल्यू-2652 (पल्सर एनएस-200) चोरी कर ली गई है, जिसके समबन्ध में थाना नेहरू कालोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव वाहन की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 09-06-2024 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त मोटर साइकिल को चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी की मोटर साइकिल के साथ दीपनगर रेलवे पुल के नीचे खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त कैफ पुत्र स्व0 मो0 हसनेंन निवासी ग्राम शंकर पूरी थाना कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0 को मय चोरी की मोटर साईकिल संख्या: यू0के0-07-डीडब्ल्यू-2652 (पल्सर एनएस – 200) के साथ शाह नगर रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को धारा 379 आईपीसी एवं बढ़ोतरी धारा 411 आईपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
कैफ पुत्र स्व0 मो0 हसनेंन निवासी ग्राम शंकर पूरी थाना कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष
*बरामदगी:*
1-एक मोटर साईकिल: यू0के0-07-डीडब्ल्यू-2652 (पल्सर एनएस – 200)
*पुलिस टीम*
(1)- उ0नि0 अरूण असवाल चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
(2)- हे0 कानि0 वरुण खंडूरी
(3)- कानि0 मुकेश कंडारी
(4)- कानि0 आशीष राठी
(5) – कानि0 कुंवर राणा