Uncategorized

राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान से डॉ केतकी तारा कुमैय्या ने उच्च गेट स्कोर प्राप्त कर भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद में 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त किया : महाविद्यालय में खुलेगा उद्यमिता विकास केंद्र

डॉ केतकी तारा कुमैय्या ने भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद में 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखानमें खुलेगा उद्यमिता विकास केंद्र,

राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान से डॉ केतकी तारा कुमैय्या ने उच्च गेट स्कोर प्राप्त कर भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद में 6 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त किया : महाविद्यालय में खुलेगा उद्यमिता विकास केंद्र

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की उत्तराखंड को उच्चकोटी का स्टार्टअप डेस्टिनेशन बनाने हेतु उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ,अहमदाबाद से टाई अप कर तीन चरणों में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित कर 90 मेंटर को प्रशिक्षित किया ताकि उत्तराखंड भारतीय उद्यमिता के मानचित्र में अपनी अलग पहचान बना सके।
माननीय प्राचार्य प्रो सीमा के मार्गदर्शन में डॉ केतकी तारा कुमैय्याँ ,नोडल अधिकारी , स्टार्टअप प्रकोष्ठ ने राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान अल्मोड़ा की ओर से उद्यमिता ,स्वरोजगार एवम आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देने के लिए ईडीआईआई, अहमदाबाद में सक्रिय एवम उत्कृष्ट प्रतिभाग एवम योगदान दिया ।कुशल प्रशिक्षण हेतु डॉ केतकी ने समस्त उत्तराखंड की ओर से निदेशक डॉ सुनील शुक्ला,कार्यक्रम समन्वयक डॉ अमित, संयोजक डॉ निमिषा , डीयूवाई निदेशक डॉ सुमित कुमार सहित समस्त आयोजको को भी धन्यवाद प्रेषित किया ।
उच्च गेट स्कोर के आधार पर चुनी गई डॉ केतकी तारा कुमैय्यां ने इस 6 दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम में शिरकत की । उत्तराखंड राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार रूप भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान , अहमदाबाद दे रहा है जिसमे आगामी वर्षों में चरणबद्ध तरीके से नीति आयोग के सूचकांकों में उच्च स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है तथा युवाओं को स्वरोजगार एवम स्वावलंबन को ओर प्रोत्साहित कर देवभूमि को रणनीतिक तरीके से एक स्टार्टअप फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना प्राथमिकता है जिसमे बूटकैंप, स्टार्टअप आइडिया ,वैल्यू एडिशन ,को क्रिएशन, मार्केट रिसर्च, बिजनेस संप्रेषण कौशल,फाइनेंस कौशल में प्रशिक्षण देकर दुर्गम क्षेत्र के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा ताकि वे क्षेत्रीय विकास के साथ साथ आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण में अपना योगदान दे सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *