नई दिल्ली

वीर शिरोमणि गढ़ चाणक्य-पुरिया नैथानी जी के आगवानी के लिये दिल्ली दरबार मे शहंशाह औरंगजेब स्वयं खड़ा हो गया था…..

 

चाणक्य सी बुद्धि और राणा प्रताप जैसा योद्धा था। जिसने अपने शौर्य से जहाँ रणभूमि में कई विजय हासिल की,

वाकपटुता और तीक्ष्ण बुद्धिमता से दिल्ली की मुगल सल्तनत को भी अपना मुरीद बना दिया

 

सफल मंचन के बाद उत्तराखण्डी रंगमंच का सबसे पुराना थियेटर ग्रुप “The High Hillers Group” लेकर आ रहा है *गढ़ चाणक्य “पुरिया नैथानी”* जी के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति

उत्तराखंड वाशियो को शायद ही *वीर शिरोमणि पुरिया नैथानी* जी के बारे में मालूम हो जो जानते हैं कि उत्तराखण्ड में भी एक ऐसा विद्वान और पराक्रमी हुआ है, जो चाणक्य सी बुद्धि और राणा प्रताप जैसा योद्धा था। जिसने अपने शौर्य से जहाँ रणभूमि में कई विजय हासिल की, वहीं अपनी वाकपटुता और तीक्ष्ण बुद्धिमता से दिल्ली की मुगल सल्तनत को भी अपना मुरीद बना दिया । उसके ही बुद्धि कौशल का परिणाम था कि दिल्ली के शहंशाह औरंगजेब ने , न सिर्फ़ उत्तराखण्ड से जज़िया कर समाप्त किया, बल्कि उत्तराखण्ड के मंदिरों को भी संरक्षण प्रदान किया। इसी सरक्षंण के बदौलत उत्तराखण्ड के मंदिर मुगल आक्रांताओं से पूरी तरह सुरक्षित और महफ़ूज रहे । पूरे भारतवर्ष में मुगल हमलावरों ने हिंदुओं के आस्था स्थलों को तोड़ कर मस्जिदों का निर्माण किया, परन्तु उत्तराखण्ड के मंदिर, मुगलों के इस विध्वंस से पूरी तरह अलग रहकर पूर्णतः सुरक्षित रहे । इतिहास गवाह है कि वीर शिरोमणि पुरिया नैथानी के स्वागत के लिये दिल्ली दरबार मे शहंशाह औरंगजेब स्वयं खड़ा हो गया था ।

इन्हीं वीर शिरोमणि – गढ़ चाणक्य – पुरिया नैथानी जी के सम्पूर्ण जीवन चरित्र को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से समाज के समक्ष लाने का बीड़ा उठाया है “The High Hillers Group”..ने, *इस नाट्य रूपांतरण* *को कलमबद्ध किया है* *उत्तराखण्ड की जानी मानी* *लेखिका, कलाकार डायरेक्टर और*प्रड्यूसर श्रीमती सुशीला रावत*जी ने,साथ निर्देशन की कमान*भी स्वयं संम्भाली है । यह*नाट्य मंचन*रविवार, 07 अगस्त*2022 की शाम को दिल्ली के LTG*थियेटर, मंडी हाउस, नई* *दिल्ली में होगा…* हमें इस गौरवमयी ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिये आप सभी सांस्कृतिक प्रेमियों का इंतजार रहेगा…

हमारा प्रयास अपने उत्तराखण्डी वीरों के इतिहास को,उनके बलिदान को, गौरवशाली विरासत को ,पराक्रम और शौर्य को जन -जन तक पहुंचाना है , ताकि हम सब उत्तराखण्डी भी अपने युग पुरुषों के वैभवशाली इतिहास पर गर्व कर सकें ,उन्हें जान सकें,उन्हें उनके हक का सम्मान दे सकें व उनके महान किरदार को पुनः जीवंत कर सकें। जिससे पूरा उत्तराखंडी समाज गौरान्वित हो ।

The High Hillers Group
Delhi” Presents
गढ़ चाणक्य – पुरिया नैथानी
07 अगस्त 2022, LTG थिएटर
मंडी हाउस नई दिल्ली।

*Courtesy*
*The High Hillers Group Delhi*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *