यमकेश्वर

भारतीय नौ सेना लेफ़्टिनेंट कमाण्डर शहीद श्रीमान अनन्त कुकरेती जी की स्मृति वाटिका का स्थापना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सुसम्पन्न की गई 

यमकेश्वर :-  पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक- 30-जुलाई-2022 -को ग्राम जौरासी तल्ली की बालक्वांरी देवी “वन वाटिका” की विधिवत स्थापना पूरे विधि विधान और पूजा- अर्चना के साथ मण्डी समिति कोटद्वार के सम्मानित अध्यक्ष श्रीमान सुमनकोटनाला जी एवम् श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी लैन्सडौन वन प्रभाग कोटद्वार श्री दिनकर तिवाडी़ जी सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के सम्मानित प्रधान जी एवम् अन्य सम्मानित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सुसम्पन्न की गई

 

 

इसी तरह मन्दिर परिक्षेत्र के पास “”भारतीय नौ सेना के लेफ़्टिनेंट कमाण्डर शहीद श्रीमान अनन्त कुकरेती जी की स्मृति वाटिका”” की स्थापना भी आप समस्त महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति में सुसम्पन्न हुई l कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रमुख दुगड्डा श्री अशोक रावत जी – महाबगढ घाड क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र गौड़ जी- क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता कोटनाला जी- प्रधान ग्राम सभा बनचूरी बहिन विनीता लखेड़ा जी- प्रधान ग्राम सभा रिखेडा बहिन पल्लवी लखेड़ा जी-प्रधान ग्राम सभा चूना महेडा- पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री कमल डबराल जी वरिष्ठ नेत्री भा०ज०पा०बहिन रानी नेगी जी-पूर्व प्रधान/ मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा श्रीमती पुष्पा देवी रावत जी -मुकेश डबराल जी- ग्राम सभा प्रधान जौरासी श्रीमती सीमा देवी जी -ग्राम सभा प्रधान सिमलना मल्ला श्रीमती सुमन देवी जी -ग्राम सभा प्रधान सिमलना बिचला श्री रामपाल सिंह रावत जी- ग्राम सभा प्रधान केष्टा श्री भगवान सिंह नेगी जी-पूर्व प्रधान हर्षू श्री चन्द्र मोहन गौड़ जी-पूर्व प्रधान श्री प्रकाश चन्द्र केष्टवाल जी-पूर्व प्रधान श्री मोहनलाल केष्टवाल जी पूर्व प्रधान श्रीमती रोशनी देवी कुकरेती जी-पूर्व प्रधान श्री राजेन्द्र प्रसाद केष्टवाल जी -पूर्व प्रधान श्री राजेन्द्र प्रसाद गौड़ जी -सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी श्री जगदीश प्रसाद कुकरेती जी- श्रीमती मधु देवी कुकरेती जी – श्री शशीकान्त गौड़ जी-श्री ललित जखमोला जी -पूर्व प्रधान श्री श्री विलास कुकरेती जी -उप प्रधान बहिन मनोरमा नौटियाल जी- गौड़ भ्रातृ मण्डल के मा० अध्यक्ष -श्री शशीकान्त गौड़ जी- सामाजिक कार्यकर्ता श्री सत्य कण्डवाल जी- वन क्षेत्राधिकारी लालढांग रेंज श्रीमान काला जी- प्रधानाचार्य इण्टर कालेज पोखरी अजमीर श्री मनवरलाल भारती जी- प्रधानाध्यापक रा० पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्यालनी श्रीमान मौहन सिंह पटवाल जी-श्री सन्तोष देवलाल जी- श्री वेद प्रकाश खर्कवाल जी- सहित कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवम् सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय/क्षेत्रीय जनता ने प्रतिभाग किया – कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी श्री दिनकर तिवाड़ी जी एवम् श्रीमान सुमन कोटनाला जी द्वारा मां बालक्वांरी देवी के परिक्षेत्र में पुष्पित एवम् पल्लवित वन वाटिका (नई और पुरानी दोनों वाटिकाओं के बारे में ) के बारे में अपने विचार व्यक्त किए कि चूंकि यह परिक्षेत्र बहुत ही बेहतरीन तरीके से सजाया संवारा गया है तथा बहुत ही रमणीक और पावन स्थल पर स्थापित है

-यह वाटिका समूचे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा स्रोत से कम नहीं है- तथा उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि इस प्रकार के भव्य-दिव्य कार्यक्रम मन्दिर परिक्षेत्र में लगातार होते रहते हैं जो कि सामने दिख भी रहा है इतनी खूबसूरत वाटिका और उसमें जिस प्रकार से आस्था से परिपूर्ण शाईन बोर्ड लगे हैं इनका नजारा देखते ही बनता है इस पुनीत कार्य हेतु उनके द्वारा मन्दिर समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया मैं मन्दिर समिति के अध्यक्ष होने के नाते आप समस्त उपस्थित सम्मानित अतिथिगणो़ एवम् सम्मानित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों/क्षेत्रीय भाई-बहनों व सामाजिक कार्यकर्ता भाई-बहनों सहित मन्दिर समिति के पदाधिकारियों एवम् ग्राम सभा जौरासी के सभी भाई-बहनों का हृदय की गहराईयों से कोटि- कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

धन्यवाद :-चण्डी प्रसाद कुकरेती पूर्व प्रधान ग्राम सभा जौरासी एवम् अध्यक्ष मां बालक्वांरी देवी मन्दिर समिति जौरासी तल्ली/समस्त पदाधिकारीगण मन्दिर समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *