Post Views: 186

राजभवन देहरादून, 25जनवरी, 2020
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नए युवा मतदाताओं तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सफल सम्पादन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अधिकारियों/कार्मिकों एवं संस्थानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व स्कूली बच्चों को मताधिकार प्रयोग की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से संबंधित काॅफी टेबल बुक तथा वर्ष 2020 कलैण्डर का विमोचन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि जागरूक मतदाता धर्म, जाति, सम्प्रदाय, भाषा तथा अन्य किसी प्रलोभन से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। देश की उन्नति व विकास के लिए सभी स्तरों पर ईमानदार, कर्मठ, कुशल एवं स्वच्छ छवि के जन-प्रतिनिधि चुने जाने आवश्यक है। इस कार्य की सफलता हेतु मजबूत चुनाव प्रणाली और जागरूक मतदाता दोनों का होना आवश्यक है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि उत्तराखण्ड में शत-प्रतिशत मतदाताओं को पहचान पत्र दिया जा चुका है। राज्य में पुरूष वोटरों के सापेक्ष महिला वोटरों के अपेक्षाकृत कम प्रतिशत पर चिन्ता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महिला मतदाताओं को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। राज्यपाल ने कहा कि निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं व छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम से जोड़ना होगा। राज्यपाल ने दिव्यांगों को निर्वाचन साक्षरता से जोड़ने के लिए विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने अगले वर्ष मतदाता दिवस कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की अपेक्षा भी की।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्रशेखर भट्ट ने कहा कि देश का प्रत्येक मतदाता मजबूत लोकतंत्र हेतु महत्वपूर्ण है। सशक्त लोकतंत्र हेतु देश में शत् प्रतिशत निर्वाचन साक्षरता बहुत जरूरी है। मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिये। देश के प्रत्येक मतदाता को समय-समय पर मतदाता सूची को अपडेट करने में अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने कहा कि 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम निर्वाचन आयोग द्वारा ‘‘सशक्त लोकतंत्र हेतु निर्वाचन साक्षरता’’ निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचकों को निर्वाचक नामावली में दर्ज अपने नाम की पुष्टि, छूटे मतदाताओं के निर्वाचक नामावली में पंजीकरण, एक से अधिक बार पंजीकृत मतदाताओं/डुप्लीकेट एन्ट्री के विलोपन एवं दर्ज प्रविष्टियों में त्रुटि सुधार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मिशन मोड में माह सितम्बर-नवम्बर, 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का संचालन किया गया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में सुगम निर्वाचन के तहत अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत राज्य के दिव्यांग मतदाताओं को विभिन्न सुविधाएं जैसे कि मतदेय स्थलों पर रैम्प, बिना बारी के मतदान कक्ष में प्रवेश की सुविधा, सुलभ पेयजल एवं शौचालय, ईवीएम में ब्रेल सुविधा, व्हील चेयर, दिव्यांग डोली, परिवहन सुविधा, मानवीय सहायता एवं ब्रेल लिपि में वोटर गाइड आदि AMF FACILITY सुलभ कराई गई। जिसके फलस्वरूप राज्य में कुल 43374 पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं के सापेक्ष 22889 (लगभग 50ः) दिव्यांग मतदाता लोकतंत्र के महोत्सव लोकसभा निर्वाचन-2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सफल हुए। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से वार्ड/गांव/हैमलेट में चलाये गये EVM-VVPAT-Awareness कैम्पों विभिन्न मीडिया /माध्यमों से संचालित किये गये जागरूकता कार्यक्रमों, गतिविधियों में SVEEP TEAM , सहयोगी राजकीय विभागों, स्वैच्छिक एवं सामाजिक संगठनों, मीडिया आदि स्टेक होल्डर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य द्वारा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री एस.ए.मुरूगेशन, जिलाधिकारी चम्पावत, श्री रणवीर सिंह चैहान, जिलाधिकारी नैनीताल, श्री विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, श्रीमती सोनिका, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सुश्री झरना कमठान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री प्रताप सिंह शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सुश्री शालिनी नेगी, वित्त नियंत्रक निर्वाचन, श्री जे.सी.जोशी, अपर सचिव, वित्त, श्री पी.सी.खरे, वित्त नियंत्रक, श्री मनमोहन मैनाली, वरिष्ठ तकनीकि निदेशक छप्ब्, श्री ए.के.दधीचि, वरिष्ठ तकनीकि निदेशक छप्ब्, श्री ए.के.आर्या, तकनीकि निदेशक छप्ब्, श्री मनीष जुगरान, स्टेट नोडल आफिसर, स्वीप, श्री मौ0 असलम, उप निदेशक, सुश्री चित्रा, स्टेट प्रोजेक्ट मेनेजर, श्री सुशील मोहन डोबाल, सहायक निदेशक सूचना, श्री रवि बिजारनिया, सीनियर साफ्टवेयर डेवलपर, श्री विक्की नेगी, ए.एस.आई पुलिस मुख्यालय, श्री सुरेश स्नेही, चेयरमैन तुलाज इन्सटीट्यूट, श्री सुनील कुमार जैन, प्रधानाचार्य बजाज इन्सटीट्यूट आॅफ लर्निंग, डा0 पुनीत बसूर, चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर, लीगल एडवाईजर, लतिका राॅय फाउन्डेशन, सुश्री सुमीता नन्दा, स्टेशन हेड, रेड एफ.एम. आर.जे.काव्य, श्री राजीव सिंह आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री रमेश कुमार सुधांशु, सचिव श्री राज्यपाल सहित निर्वाचन विभाग के विभिन्न अधिकारी व कार्मिक व स्कूली बच्चें उपस्थित थे।