Uncategorized

उत्तराखंड में हर वेघर के पास होगा 2022 तक अपना घर, जानिए सरकार की प्लांनिग

देहरादून। ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के 84726 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYG) से लाभान्वित करेगा। यह जानकारी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दी।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग-बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश में अभी तक कुल 12662 लाभार्थिंयों को आवास की स्वीकृति प्रदान करके लाभान्वित किया गया। इनमें से 539 भूमिहीन लाभार्थिंयों को पट्टे पर भूमि देकर भी लाभान्वित किया गया। इन लाभार्थिंयों को कनवर्जन्स योजना के तहत मनरेगा, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, पेयजल सुविधा का भी लाभ दिया गया।

इसके अतिरिक्त 84726 छूटे हुए अतिरिक्त लाभार्थिंयों को लाभान्वित करने और इसमे से 50000 आवास हीन को इस वर्ष लक्ष्य पूर्ण करने मांग की बैठक की गयी,जिसपर सकारात्मक सहमति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *