अजब गजब

सरकार से अपने गाँव कि सडक व अन्य समस्याओं का ध्यान इस महिला टीचर ने जिस अंदाज में दिलाया उससे हर कोई उसकी तारीफ कर रहे है।

 

खराब सड़कें देश के कई हिस्सों, खासकर ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से दर्द का केंद्र रही हैं। कर्नाटक में सड़कों की खराब स्थिति से उत्पन्न गंभीर समस्या की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए एक युवती ने शानदार तरीका अपनाया।

 

युवती ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को चिट्ठी लिखकर कहा कि, वह तब तक शादी नहीं करेंगी, जबतक उनके गांव की सड़क ठीक नहीं हो जाती है। जिसके बाद अब युवती की फरियाद को सुन लिया गया है।

स्कूल की शिक्षिका 26 वर्षीय बिंदू ने अपने गांव में अविवाहित रहने वाले लोगों के लिए खराब सड़कों को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को लिखे पत्र में, बिंदू ने सड़कों की खराब स्थिति के लिए ग्रामीणों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया और अनुरोध किया कि सड़क का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए। बिंदु ने बताया कि उनके गांव से बस की कनेक्टिविटी नहीं है। 2 किलोमीटर तक का रास्ता तो पूरा कीचड़ से भरा होता है। अपने गांव की वो इकलौती पोस्ट ग्रेजुएट महिला हैं। वो अपना गांव छोड़ना भी नहीं चाहती। उनका मानना है कि उनके बाद गांव के लोगों के हक के लिए लड़ने वाला कोई नहीं बचेगा।

दावणगेरे जिले के दूरदराज गांव एच. रामपुर की निवासी बिंदू आर.डी. ने 9 सितंबर को मुख्यमंत्री को एक ईमेल भेजा था। बिंदू ने लिखा था कि हमारे गांव में अच्छी कनेक्टिविटी नहीं है। हमारा गांव आज भी पिछड़ा है। गांव के कई लोगों को दूल्हा या दुल्हन नहीं मिलती, क्योंकि लोगों को लगता है कि जिस गांव में सड़क नहीं है, वहां बच्चों को पढ़ाई कैसे मिलेगी। उन्होंने आगे लिखा कि,जब तक गांव के लोगों को सड़कें और बस सेवा नहीं मिल जातीं, तब तक वे शादी नहीं करेंगी।

बिंदु ने बताया कि, गांव में स्‍कूल और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा केंद्र भी नहीं है। कई सुविधाओं के लिए गांव वालों को 7 किमी दूर मायाकोंडा गांव जाना पड़ता है। बीते गुरुवार को दावणगेरे जिले के डिप्‍टी कमिश्‍नर ने एच रामपुरा का दौरा किया। उन्‍हें भी गांव तक पहुंचने के लिए 2 किमी चलना पड़ा था। अब बिंदु का कहना है कि उनके गांव में 5वीं क्लास तक स्‍कूल है। लेकिन अगर किसी को आगे पढ़ना होता है, तो उसे दिन में 14 किमी पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता। यही कारण है कि उनके गांव की अधिकांश लड़कियों ने स्‍कूली पढ़ाई छोड़ दी थी।

 

बिंदु की चिट्ठी पर सीएम ऑफिस से भी जवाब आ गया है और अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। स्‍थानीय अफसरों को शुक्रवार से संपर्क मार्ग बनाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बिंदु ने कहा उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि बस सेवा तत्काल शुरू की जाएगी और कुछ दिनों में सड़क निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। इस काम में मेरा साथ देने वाले सभी का मैं धन्यवाद करती हूं। बताया गया है कि सीएम ऑफिस की ओर से ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग को तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *