उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारावरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती बुद्धि नेगी जी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित
आज दिनांक 04–मार्च को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी *श्रीमती बुद्धि नेगी जी (92) जी के आकस्मिक निधन* पर गहरा दुःख प्रकट किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बुद्धि नेगी जी का सोमवार सुबह 09–बजे निधन हो गया था। उनके पुत्र राकेश नेगी ने बताया कि सुबह जल्दबाजी में समय से सूचना नही दे पाए।
बुद्धि जी परिजनों के साथ चक्खूवाला में निवास करती थी। कुछ दिनों से थोड़ा बीमार थी। कल देर सांय उनका अन्तिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।
वह अपने पीछे हरा भरा परिवार छोड़ गई। उनके परिवार में बड़े राजेन्द्र सिंह नेगी व छोटे पुत्र राकेश सिंह नेगी है जबकि दोनो पुत्रियां विवाहित है।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , मोहन सिंह खत्री , सुरेश नेगी , सतेन्द्र भण्डारी , सुमित थापा , राकेश नोटियाल , गौरव खंडूड़ी , भानू रावत , पुष्पलता सिलमाना , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , राजेश्वरी बिष्ट , प्रभात डंडरियाल , सतेन्द्र नोगाई, बीर सिंह रावत , सुनील जुयाल, विनोद असवाल , सुरेश कुमार , आशीष उनियाल , विक्रम गुसाई आदि रहे।
प्रदीप कुकरेती
प्रदेश प्रवक्ता