सोशल मीडिया फैलाई कोरोना वायरस की झूठी अफवाह,तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
देहरादून– सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों के खिलाफ रायवाला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है ।
दरअसल आज थानाध्यक्ष रायवाला को जानकारी प्राप्त हुई की सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर कुछ व्यक्तियों द्वारा रायवाला प्रतीतनगर ग्राम सभा में कोरोना वायरस व्यक्ति के मिलने व गांव की सरहदों को सील करने का मैसेज ”प्रतीतनगर रायवाला की इंदिरा कॉलोनी में मिला कोरोना मरीज, गुडगांव से आए युवक एम्स में भर्ती” वायरल हो रहा है| जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच/जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि तीन व्यक्तियों 1- सुभाष छेत्री पुत्र स्वर्गीय जय बहादुर क्षेत्री निवासी नियर होशियारी मंदिर प्रतीत नगर रायवाला देहरादून 2-मेहरबान सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय रतन सिंह निवासी पोखरियाल कंट्रोल चौराहे के पास रायवाला देहरादून 3-गीता देवी पत्नी श्री नीरज नेगी निवासी नियर राम मंदिर कॉल घाटी रायवाला देहरादून के द्वारा उक्त झूठी अफवाह सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से फैलाई गई है व अन्य जिन लोगों के द्वारा यह सूचना अफवाह फैलाई जा रही है उनकी भी जानकारी की जा रही है उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वही थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की दृष्टिगत उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अरुण मोहन जोशी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्था बनाते हुए लोक डाउन के नियमों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोरोनावायरस से संबंधित अथवा अन्य किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है| इसी क्रम में आज सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।