*SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा कोरोना से बचाव के सम्बंध में फ्लैग मार्च , मार्च विद मास्क किया*
देहरादून:-आज दिनांक 11 नवम्बर को SDRF द्वारा जोलीग्रांट से भानेवाला क्षेत्र में कोविड संक्रमण से बचाव के सम्बंध में आम जनसमुदाय को जागरूक करने हेतु फ्लैग मार्च , *मार्च विद मास्क* किया,
SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इस प्रकार के फ्लैग मार्च किये जा रहे है साथ ही आमजनमानस को कोविड संकमण से बचाव हेतु सोशल मीडिया , व्याख्यान, डिजिटल ट्रेनिग ,पैम्पलेट वितरण, कोविड निर्देश पुस्तिका, वितरण , आडियो और वीडियो के माध्यम से जागरूकता, जैसे अनेक माध्यमों से जागृत किया जा रहा है
वर्तमान समय तक SDRF ने सम्प्पूर्ण प्रदेश में 84 हजार से अधिक ग्रामीण छात्र छात्राओं, पुलिस प्रांतीय रक्षक दल, होम गार्ड सहित अनेक हितदायी सस्थाओं को जागरुक एवम प्रशिक्षण किया है।
SDRF जवानों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां एवमं बेनर के साथ फ्लैग मार्च आरम्भ किया, साथ ही जनमानस को कोविड संकमण के प्रति जागरूक करने हेतु रोचक तरीके से कोविड के खतरों को प्रदर्शित करते एवमं बचाव की जानकारी देते कैप्सूल आडियो क्लिपिंग का प्रसार करते वाहनों को भी फ्लैग मार्च में सम्मलित किया , फ्लैग मार्च 1030 पर आरम्भ हुआ एवमं जोलीग्रांट भाने वाला , नगरक्षेत्र से होते हुए समय लगभग 1250 पर वाहिनी मुख्यालय जोलीग्रांट वापस आया।