चुनावो के लिए कांग्रेस ने 70 विधानसभाओं के लिए बनाए ऑब्जर्वर और कोऑर्डिनेटर,
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार को 5 लोकसभा, 70 विधानसभा व 13 जिलों में आब्जर्वर / कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी। दिल्ली, राजस्थान व अन्य राज्यों के पार्टी नेताओं को यह जिम्मेदारीनदि गयी है।पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को सूचित करते हुए सभी पर्यवेक्षकों की सूची सार्वजनिक की।