उत्तरकाशी कार के खाई में गिरने से वन क्षेत्राधिकारी की मौत दो वन दरोगा गंभीर रूप से घायल
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के संगमचट्टी के पास खाई में वाहन के गिरने से वन क्षेत्राधिकारी की मौत हो गई, वाहन में सवार दो वन दरोगा घायल हो गए। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक आज पुलिस उपाधीक्षक द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि एक वाहन संगम चट्टी के पास खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमे की एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व दो व्यक्ति घायल अवस्था में थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना वक्त गवाये घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया तदुपरान्त घटना में मृतक वन क्षेत्राधिकारी शंकरानंद भट्ट के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। गौरतलब है की वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें से दो घायल वन दरोगा है व मृतक वन क्षेत्र अधिकारी थे। ये सब कोट बंग्ला से संगम चट्टी मार्ग पर अपनी ड्यूटी बीट की ओर जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा घायलों में वन दरोगा हर्ष मणिनाथ व लाल सिंह महर पुत्र प्रेम सिंह हैं।