Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसानों की गन्ना समर्थन मूल्य को लेकर गांधी पार्क में रखा उपवास।।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आपदा से प्रभावित किसानों की मुवावजा व गन्ने की मूल्य राशि बढ़ाये जाने सहित मांगो को लेकर गांधी पार्क में उपवास रखा ।उपवास के समापन के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा कि

गन्ना किसानों को फिर सरकार ने छल दिया है। कह रहे हैं कि आपदा का पुर्न सर्वेक्षण करवाएंगे। क्या कृषि मंत्री जी यह समझते हैं कि आज भी किसान के खेत में पानी खड़ा ही होगा, उसमें उसका गन्ना सड़ गया जहां किसान का धान नष्ट हो गया था, चरी नष्ट हो गई थी, उस खेत का कोई और उपयोग नहीं किया होगा ? आगे की फसल की तैयारी नहीं की होगी, अब सर्वेक्षण किस बात का करवाओगे? यह किसानों की आंख में धूल झोंकने का एक प्रयास है। सीधी सी मांग है, किसानों का जो आपने ₹1100 प्रति बीघा मुआवजा दिया है, वह किसानों का अपमान है। हमारी मांग तो 10 हजार रुपया प्रति बीघा है, आप अपनी क्षमता देखकर के इसको बढ़ाइये। सरकार की इंद्रियां खुलें और वो किसानों में अपनी रेटिंग को सुधारने के लिए कुछ प्रयास करें।उन्होंने यह भी कहा कि अभी मैं बूड़ा नहीं ,यदि स्ट्रेचर में भी रहूँगा तो भी कांग्रेस की सरकार वापस लाने के लिए संघर्ष करता रहूँगा ।उपवास का समापन गांधी धुन के बाद किया गया ।

इस अवसर पर विधायक अनुपमा रावत, विधायक वीरेंद्र जाति, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, सतपाल ब्रह्मचारी, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, मनीष कर्णवाल, नईम कुरेशी, संजय सैनी, मुकरम अंसारी, मुस्तफा, विनोद चौधरी, सतबीर चौधरी, मो अयाज रामजस सिंह, महानगर डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, मथुरा दत्त जोशी, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, मोहन काला, मनमोहन शर्मा, सुशील राठी, महेंद्र नेगी गुरुजी, टीटू त्यागी, हेमा पुरोहित, संग्राम सिंह पुंडीर, साधना तिवारी, मनीष नागपाल, शीशपाल बिष्ट, गरिमा दसौनी, मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल, राजकुमार जैसवाल, मोहम्मद नूर हसन, मुकर्रम अंसारी, सत्यवीर चौधरी, अय्याज भाई, मदन लाल, इरशाद अली, सुरेंद्र कुमार संजय सैनी, अशफाक अली, नजमा खान, अनुराधा तिवारी, शंकर चंद रमोला, जगदीश धीमान, वीरेंद्र पोखरियाल, वीरेंद्र रावत, संजय थापा, देवेंद्र सिंह, गौरव मल्होत्रा, प्रवीण त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *