देहरादून

पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी मैक्स हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन

करनपुर गोली काण्ड के मुख्य गवाह रहे राजीव मोहन लिवर की बीमारी से जूझ रहे है  जिनका इलाज भी मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है।

 

देहरादून:- दिनांक 25 जुलाई देर रात को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती द्वारा मैक्स हस्पताल जाकर द्वितीय तल पर दोनो राज्य आंदोलनकारियों की सुध ली जिसने महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी जिन्हे लोग ताई जी के नाम से जानते है उनका हार्ट का कलोट नसों से पैर की तरफ चला गया था जिसे हार्ट के प्रसिद्ध डॉक्टर योगेंद्र द्वारा सफल ऑपरेशन कर निकाल कर स्टंट (बेलून) डाल दिया गया था।
कल डॉक्टर द्वारा इन्हे MICU 4 से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया वह अब राहत महसूस कर रही है।

 


वही द्वितीय  तल के दाहिनी ओर करनपुर गोली काण्ड के मुख्य गवाह रहे राजीव मोहन लिवर की बीमारी से जूझ रहे है और काफी दिनों से इलाज के चलते पिछले 10 दिनो से मैक्स में भर्ती होने को मजबूर है। वह राज्य आंदोलनकारी कोटे से शिक्षा विभाग में लगे थे और अब सेवानिवृत है परन्तु गोल्डन कार्ड का पैसा प्रतिमाह जमा करने के बाद भी हस्पताल में सुविधा प्रदान नही है और अपने हस्पताल के खर्चे को लेकर परिजन भी काफी परेशान नजर आए।
जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि सरकार और शासन को राज्य आंदोलकारियों के इलाज को कोई नीति बनाई जानी चाहिए अन्यथा इन बड़े हस्पतालो के इस महंगे खर्च के चलते इलाज करना मुश्किल है। वही दूसरी ओर किसी मंत्री विधायक की छोटी सी बीमारी में राज्य के बाहर मेदांता या दिल्ली AIIMS में तुरन्त इलाज मिल जाता है और राज्य के लिए संघर्ष करने वालो को सरकारी हस्पताल की भी सुविधा मुहया नही उसमे भी बाहर से दवाइयां और प्लेटे मंगाई जाती है। इसमें माननीय मुख्यमंत्री जी से स्वयत संज्ञान लेने की अपील की है।
राज्य आंदोलनकारी मंच ने दोनो की कुशलता के लिए प्रार्थना की है।

प्रदीप कुकरेती
जि़ला अध्यक्ष,
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *