यमकेश्वर

ग्राम सभा से लेकर संसद तक महिलायें अपनी जिमेदारी बखूबी निभा रही है:- ऋतु खण्डूड़ी भूषण

 

यमकेश्वर पोड़ी गढ़वाल ( USK) यंमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण के द्वारा ग्राम मागथा में महिला मंगल दल के कार्यालय का उद्घाटन किया गया और उन्होंने कहा कि आज ग्राम सभा से लेकर संसद तक महिलायें अपनी जिमेदारी बखूबी निभा रही है मात्रशाति को गांव में सम्मान देने के लिय उन्होंने सभी ग्राम वाशियों को बधाई दी।
इस अवसर पर यंमकेश्वर विधायक ऋतु भूषण खण्डूड़ी ने कहा है वह पूरे उत्तराखण्ड में भ्रमण करती है लेकिन महिला मंगल दल का एक अलग कार्यालय हो यह व्यवस्था उन्होंने सिर्फ अभी तक ग्राम मागथा में देखी है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है,उन्होंने कहा कि महिलावो को अब समाज के हर छेत्र में सक्रिय रहकर कार्य करना चाइये ओर वह बहुत खुश है कि यहां ओर मुख्य रूप से आज मंच पर सभी पदों पर महिलाएं ही है।
उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा कोरोना काल मे बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है राशन हो या दवाइयां सभी जगह उपलब्ध है, सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री उज्जवला योजना के तहत आज ग्रामीणों को गैस कनेक्शन मिल रहे है, सरकार द्वारा रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए व्याज मुक्त ऋण मुहैया करवाया जा रहा है, आज राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा अनेको योजनाए चल रही है, हर घर जल हर घर नल के तहत घर घर पानी पहुचेगा इसकी दिशा में कार्य चल रहा है और ग्राम सभा के हिसाब से इसके टेंडर भी हो चुके है जल्द इसपे हर गांव में कार्य होना सुरु हो जाएगा और कुछ गांव में कार्य सुरु भी हो चुका है।
मागथा विकास समिति के अध्यक्ष श्रीधर प्रसाद कुकरेती ने ओर महिला मंगल दल की अध्यक्ष अरुणा देवी ने संयुक्त रूप से विधायक का फूल माला से स्वागत किया ओर आगामी विकास योजनाओ से सम्बंदित प्रस्ताव विधायक को सोपे। जिस पर विधायक जी मे कहा कि वह इन विकास सबन्दित प्रस्तावों को सबन्दित विभागों को भेजकर जल्द इन पर कार्य करवाये जाएंगे ।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी जगेश चंद्र कुकरेती ओर कमलेशकान्त कुकरेती को पर्यावरण के छेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए विधायक यमकेश्वर ने सम्मानित भी किया।
मंच संचालन नीरज कुकरेती ने किया,
उन्होंने महिला मंगल दल को नए कार्यालय के लिय बधाई दी और कहा कि इस तरह की पहल के लिए वह सभी ग्राम सभाओं मे महिलावो को कार्यालय उपलब्ध करवाने के लिय सबको प्रेरित करेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट,महिला मंगल दल की अध्यक्ष अरुणा देवी, कीर्तन मंडली अध्यक्ष भुवनेश्वरी देवी,उपप्रधान हेमा देवी, पूर्व प्रधान विमला देवी, श्रीधर प्रसाद कुकरेती, भुवनेश कुकरेती, जगेश कुकरेती, प्रकाश कुकरेती, मयंक कुकरेती, ललित मोहन, सुमित कुकरेती, मोहित, कमलदेव , कमलेशकान्त, गोकुल देव, सुनील कुकरेती, अलकेश कुकरेती, आशा राम कुकरेती,अमरदेव, नंदकिशोर ,अरविंद कुकरेती, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *