Uncategorized

ऑक्सीज़न सप्लाई से लेकर और कोरोना संक्रमितों के मोर्चे पर महाराज की सक्रियता, प्रेमनगर आश्रम में 200 बेड का क्वारंटिन सेंटर

हरिद्वार!ऑक्सीज़न उपलब्धता कोरोना की दूसरी लहर के बीच वरिष्ठ काबीना मंत्री सतपाल महाराज समाजिक एवं संवेधानिक दोनो भूमिकाओं में खासे सक्रिय नज़र आ रहे हैं। जहां एक और वह ऑक्सिजन की उपलब्धता को सुचारु रखने एवं संक्रमितों की मदद को व्यवस्थित करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं उत्पादन इकाइयों से लगातार बैठक कर रहे हैं, वहीं दूसरी और उनकी संस्था ने हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में 200  बैड का  क्वारंटीन सेंटर बनाने की घोषणा की है ।


देशभर में ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बीएचईएल हरिद्वार यूनिट में बन रही ऑक्सीजन प्लांट का दौरा किया तथा ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही हरिद्वार में कोरोना की जानलेवा रफ्तार को देखते हुए उन्होने जिलाधिकारी श्री रविशंकर को निर्देश दिए कि कैंप लगाकर लोगों को कोरोना से बचने तथा  कोरोना से लड़ने हेतु जानकारी देने की व्यवस्था करें । इस अवसर पर सीएमओ एस के झा ने भी सतपाल महाराज  को हरिद्वार की कोरोना स्थिति से अवगत कराया। महाराज के साथ रानीपुर के विधायक आदेश चौहान भी मौजूद रहे। 

सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के हरिद्वार स्थित श्री प्रेमनगर आश्रम सामाजिक दायित्वों एवं प्राकृतिक आपदाओं में योगदान हेतू सभी सुविधाओं से युक्त अस्थाई 200  बेड़ का एक भवन क्वारंटीन सेन्टर बनाने जा रहा है | आश्रम प्रबंध समिति की और से जानकारी दी गयी कि  इस  क्वारंटीन सेन्टर में निशुल्क भोजन व कोरोना मरीजों के लिए एक एम्बुलेंस भी प्रदान की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *