Uncategorized

उत्तराखंड में विभिन्न जगहों पर वारिश व बदल फटने की घटनाओं की पूरी खबर

देहरादून के चकराता इलाके में बादल फटने की तस्वीर आई सामने, 4 हताहत

जौनसार बावर के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड में बादल फटने से चार लोग हताहत हुए हैं। कुछ पशु भी प्रभावित हुए हैं। लोक पंचायत के सदस्य मौके पर पहुंच चुके हैं। श्री चंद शर्मा ने किया बयान जारी। विजनाड में मलवा आने से एक छानी दब गई है जिसमें 3 लोग लापता हो गए हैं।

बताया गया लापता लोग कोल्हा निवासी है मुन्ना नाम का शख्स है और दो उसके बब्चे है तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए 1 व्यक्ति की बॉडी निकाल दी गई है।

एवं 2 लड़किया अभी लापता है जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य sdrf की टीम,पुलिस और ग्रामीणों द्वारा जारी है।

एक अन्यअपडेट 

रूद्रपुर-  उत्तराखण्ड में लगातार जारी बारिश दो परिवारों पर काल बनकर टूटी है।   बाजपुर में एक मकान टूटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई। वहीं भवाली में एक घर की सुरक्षा दीवार टूटने के दो लोग दब गए।
मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर में केलाखेड़ा के निकट गांव रम्पुरा काजी स्थित कच्चे मकान की दीवार धराशायी हो गई। अंदर सो रहे दो लोगों की दबकर मौत हो गई। गुरुवार सुबह पांच बजे तेज हवा और बारिश के चलते गांव रम्पुरा काजी में एक कच्चे मकान की दीवार अचानक धराशायी हो गई। कच्चे मकान के अंदर सो रहे शंकर (28) निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और मुकेश (40) निवासी खेड़ा रुद्रपुर की दबकर मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एसडीएम विवेक प्रकाश, सीओ वंदना वर्मा, एसओ बीसी जोशी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने  दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर भवाली में भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूटकर नीचे घर में घुस गई। जिससे घर में सो रहे दो लोग मलवे में दब गए। जानकारी के अनुसार बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से नगारी गांव निवासी प्रीति भल्ला पति जर्नल अमरजीत सिंह भल्ला के घर में गुरुवार सुबह निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार गिर गई। आनन फानन में दोनों ने बाथरूम में जाकर अपनी जान बचाई। सुबह रेस्क्यू कर दोनों को सीएचीसी भेजा गया। प्रीति भल्ला को ज्यादा चोटे लगने से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

लामबगड़ में गदेरा आया उफान पर , ट्रक फंसा , चालक ने बचाई अपनी जान ,
चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास गदेरा उफान पर, बीच गदेरे में फंसा ट्रक, बाल बाल बची चालक की जान, लगातार बारिश के चलते पड़गासी, पटुडी ललामबगड के परिवारों में दहशत। प्रशांसन बनाये रखा है नजर।
चमोली जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाम बागड़ के पास गधेड़ा उफान पर आ गया है बद्रीनाथ के लिए माल सप्लाई कर रहा एक ट्रक बीच गधे में फस गया है जिसमें चालक और सह चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई वहीं आसपास के गांव गजरे के उफान को देखते हुए दहशत में हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई है और प्रशासन मौके पर लगातार नजर बनाए हुए हैं ग्रामीणों का कहना है कि मई-जून के माह में इस तरह के हालात कभी देखने को नहीं मिले लगातार बारिश से गदेरे उफान ऊपर आ रहे हैं जिस से दहशत होना लाजमी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *