Uncategorized

बेरोजगार युवाओं के लिये अच्छी खबर, 5 बड़ी कम्पनियों में होने जा रही है बम्पर भर्तियां। 

 

देहरादून:- जल्दी कीजिये अगर आपको नॉकरी की जरूरत हैतो सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी होगा। इसके बगैर आप इस रोजगार मेले में भाग नही ले पाएंगे। कोरोनकाल जैसी महामारी के साथ-साथ मे नौकरियों की तलाश में झूझ रहे युवाओं के लिए सेवायोजन विभाग रोजगार मेला लेकर आया है, अब युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियों में आवेदन करने का मौका है और उनके पास विकल्प होंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की इच्छा रखने वाले युवा 18 अगस्त यानी आज से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि 25 अगस्त के बाद कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा।

रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए कोई शुल्क नही रखा गया है यह निशुल्क होगा। इसके लिए अभ्यर्थी देहरादून सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में 5 कंपनियां विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लेगी। इसमे 12000 से 55000 तक की नौकरियों का अवसर युवाओं को मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन होने के कारण इस सुनहरे मौके का फायदा मैदानी और पहाड़ी युवाओं दोनों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *