अच्छी खबर ! यमकेश्वर (कोविड-19) संक्रमित मरीजो में से 24 मरीज ठीक होकर पहुंचे अपने-अपने घर।
पौड़ी गढ़वाल :- यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत लक्ष्मणझूला में परमार्थ निकेतन व गीता भवन ऐसे अकेले कोविड केअर सेंटर है जहां सबसे ज्यादा 62 कोविड संक्रमित 19 मरीजो का इलाज चल रहा है। तथा 130 संदिग्ध मरीज यहाँ एड्मिट है ।
यमकेश्वर के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव ने बताया कि जब से कोरोनॉ संकट आया है तब से वह ओर उनकी पूरी मेडिकल टीम लागातर कोरोनॉ के मरीजो का उपचार कर रहे है तथा इसके साथ ही सभी मरीजो की अच्छी देखभाल भी की जा रही है। डॉ राजीव ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत परमार्थ निकेतन व गीता भवन अकेले ऐसे कोविड केयर सेंटर है जहां पौड़ी जिले के सबसे ज्यादा 62 कोविड19 के मरीजो को रखा गया है।कोविड केअर सेंटर होने के नाते वह लगातार इस सेंटर में नजर बनाए रखते है, ताकि किसी भी परेशानी को दूर किया जा सके।
उन्होंने बताया कि अभी तक 62 कोविड19 के मरीज यहाँ भर्ती हुए, ओर जिनमे से 24 मरीज उपचार के उपरांत ठीक होकर अपने घर जा चुके है,अभी तक यमकेश्वर ब्लॉक से 1500 से अधिक कोविड के सैंपल लिए जा चुके है।
यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने डॉ राजीव ओर उनकी पूरी टीम की प्रसंसा करते हुए कहा कि हमारे डॉक्टर्स पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे है और कोरोनॉ संकट से निपट रहे है उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मचारी,वार्डबॉय ,पुलिस ,मीडिया ,ग्राम प्रधान,व जनप्रतिनिधियों सहित समाज के सभी जागरूक नागरिकों का धन्यवाद दिया और कहा कि सभी एकजुट होकर इस कोरोनॉ संकट से निपटने के लिए अपना अपना योगदान दे रहे है।