राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान ने स्वंत्रोत्सव के साथ ही आयोजित किया ‘नशामुक्त देवभूमि’ ‘जिंदगी को हां बोले ,नशे को ना’ बोले हस्ताक्षर अभियान
अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में 75वे स्वतंत्रोत्सव के पुनीत अवसर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव द्वारा ससम्मान ध्वजारोहण द्वारा किया गया।इस दौरान इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सीमा, मुख्य शास्ता डॉ शैलेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, प्रवेश प्रभारी डॉ रविन्द्र कुमार , समस्त प्राध्यापक , कार्यालय स्टाफ विद्यार्थी मौजूद रहे।
https://youtu.be/9j8tnICH-NQ
इसके के बाद आजादी का अमृत महोत्सव ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा अपने वक्तव्य में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मुजी, यशस्वी प्रधान मंत्री श्री मोदीजी ,महामहिम उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी , माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामीजी ,उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावतजी ,माननीय विधायक श्री नैनवालजी को 15 अगस्त की महविद्यालय के ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई। तत्पश्चात उच्च शिक्षा निदेशक प्रो संदीप कुमार शर्मा द्वारा महाविद्यालय हेतु शुभकामना संदेश डॉ केतकी द्वारा पढ़ा गया जिसमे उन्होंने समस्त प्राचार्यों, प्राध्यापको, विद्यार्थियों एवम शिक्षेणात्तर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसी क्रम में प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव द्वारा शुभकामना संदेश देते हुए सभी को स्वधर्म पालन का दायित्व बोध कराया गया तथा नशा विरोधी हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर करते हुए अभियान का शुभारंभ किया गया ।
नशामुक्त देवभूमि हस्ताक्षर अभियान में अल्मोड़ा ,नोडल अधिकारी एसएसपी श्री प्रदीप कुमार राय जी को समर्थन देते हुए क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक श्री पूरन करगेती जी, प्रतिष्ठित भाजपा जननेता श्री दिनेश जोशी ,इंस्पेक्टर श्री संजय पाठक द्वारा हस्ताक्षर कर एवम वक्तव्य देकर युवाओं को नशावृत्ति से दूरी बनाने की दिशा दी गई और सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में हस्ताक्षर के माध्यम से व्यवसाई श्री गणेश लाल वर्माजी ,श्री हरीश भट्ट जी ,श्री हरीश खुलबे जी ,श्री प्रकाश खुलबे जी, श्री ललित कराकोटी जी , श्री के एन खुल्बे जी ,श्री गौरव, श्री पंत जी ,समेत समस्त सम्मानित क्षेत्रवासियों समेत पुलिस महकमे द्वारा अभियान को समर्थन देते हुए माननीय धामीजी के नशा मुक्त देवभूमि अभियान को मजबूती प्रदान की गई ।
इस दौरान इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सीमा, मुख्य शास्ता डॉ शैलेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, डॉ रविन्द्र, डॉ पूनम, डॉ रूपा , कार्यालय स्टाफ शुभम, भूपेंद्र ,अरुण, रोहित,जगदीश,गिरीश ,दीवानजी , समेत कॉलेज विद्यार्थियो में शिवांश, सूर्यदेव, गिरीश ,दीपक, गौतम , हिमांशु , आनंद, विशाल,राहुल कोमल ,अंजू,अंजली ,सुनीता,सुनीता आर्य ,किरण पांडे ,बबिता ,हीना समेत बड़ी तादाद में क्षेत्रीय जनता भी मौजूद रही ।