डॉक्टर गीता खन्ना को सरकार ने बनाया बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष , 6 सदस्य भी बनाए
देहरादून। डॉ गीता खन्ना को बाल सरंक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। देहरादून निवासी डॉ गीता खन्ना का डालनवाला में कृष्णा मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल है। उन्होंने नियुक्ति की पुष्टि की। अध्यक्ष के तौर पर वे आज कार्यभार ग्रहण करेंगी। अध्यक्ष के अलावा दीपक गुलाटी, रेखा रौतेला, सुमनराय, विनोद कपरवाण, धरम सिंह, अजय वर्मा को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है ।