देहरादून

16 वर्षों से फरार इनामी बदमाश को जीआरपी ने राजस्थान से किया गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

 

देहरादून-: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के सभी इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के अभियान में उत्तराखंड पुलिस द्वारा तेज़ी से प्रतिक्रिया करते हुए प्रदेश के सभी छोटे बड़े इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है।इस क्रम में आज जीआरपी पुलिस द्वारा लूट की घटना में वर्ष 2004 में कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। अभियुक्त पर पुलिस द्वारा दस हज़ार का इनाम घोषित था।

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवे उत्तराखण्ड मन्जूनाथ टी.सी. द्वारा थाना जीआरपी देहरादून को वर्ष-2001 में थाना कोतवाली देहरादून से डकैती के अभियोग में गिरफ्तार संतोष सिंह उर्फ राजू पुत्र बचन सिह निवासी थाना-छायसा जिला फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए थे । अभियुक्त संतोष वर्ष 2004 में कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था,जिसके बाद पुलिस द्वारा उसपर दस हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

अभियुक्त सन्तोष की गिरफ्तारी हेतू थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिरी तंत्रों को सक्रिय किया गया था व साथ ही टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतू टीम के द्वारा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में तलाश पूछताछ की गयी थी।जिसपर जीआरपी टीम को अभियुक्त सन्तोष सिह को राजस्थान के अलवर जिले से फूलबाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जीआरपी द्वारा अभियुक्त को देहरादून लाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त संतोष के विरुद्ध जीआरपी देहरादून के अतिरिक्त उ.प्र.के शाहजहाँपुर, कौशांबी, गाजियाबाद, मउ, ज्योतिबाफूलेनगर जनपदों में चोरी,लूट, डकैती आदि के विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *