Post Views: 180
देहरादून 09 अप्रैल 2020: गुरूद्वरा डाकरा बाजार द्वारा लगातार 11 वे दिन भी दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले लोगो के लिए लंगर की सेवा जारी है । गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार गुरमीत सिंह ने जानकारी दी कि गुरूद्वरा डाकरा द्वारा लगतार प्रशासन की मदद की जा रही है। रोज गुरद्वारे की तरफ से प्रशासन को भोजन के पैकेट एवं पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई जा रही ही। जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कैंट थाना पुलिस का पूरा सहियोग प्राप्त हो रहा है। गुरूद्वरा डाकरा के सदस्य देवेंद्र पाल सिंह ने जनकारी दी गुरूद्वरा प्रबन्धक कमेटी द्वारा भोजन पकाने से पूर्व पूरे लंगरघर को केमीकल का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जाता है। उसके बाद ही चिह्नित लोगो को ही लंगरघर में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। कमेटी की तरफ से सभी सेवादारों को मास्क पहनना अनिवार्य है। सभी सेवादारों को कहा गया है जो व्यक्ति खाने या राशन के लिए आ रहे है वह मजबूर है और हमे उनकी सेवा भाव से मदद करनी है। गुरूद्वरा कमेटी इस घड़ी में लोगो की हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि प्रबंधक कमेटी सरकार द्वारा समय समय पर जो भी दिशा निर्देश से रही ही उसके पूरा पालन किया जा रहा है। सभी सेवादारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।
लंगर की सेवा में देवेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह कम्बो, गुरदीप, तेजवीर, मनीत सिंह मक्कड़, अंगद, अर्जुन सावन मौजूद रहे।
लंगर की सेवा में देवेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह कम्बो, गुरदीप, तेजवीर, मनीत सिंह मक्कड़, अंगद, अर्जुन सावन मौजूद रहे।
देवेंद्र पाल सिंह
9412916169