AE/JE परीक्षा लीक मामले में हरिद्वार SIT ने 96 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट,
हरिद्वार:उत्तराखंड के JE/AE परीक्षा लीक प्रकरण में नकल माफिया अब न्याय के कटघरे में आ गए है.हरिद्वार SIT ने कुल 96 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इनमें से 21 नकल माफियाओं के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य एवं सबूतों के आधार पर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. ताकि नकल माफियाओं को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जा सकें. वहीं दूसरी ओर इस प्रकरण में कई संदिग्ध छात्र और अन्य लोगों के खिलाफ भी एसआईटी की कार्रवाई जारी है.
मुख्यमंत्री आदेशानुसार नकल माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई के लिए हरिद्वार पुलिस कटिबद्ध:SSP हरिद्वार
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के अनुसार उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुसार कोई भी नकल माफिया न बचे सकें. इसी को चरितार्थ करने के लिए हरिद्वार SIT कटिबद्ध होकर प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं. वही दूसरी तरफ अभी तक JE/AE पेपर लीक प्रकरण में करीब 20 लाख कैश,13.41 लाख अकाउंट में फ्रीज कर तकरीबन 35 लाख की ज्वैलरी अभियुक्तों से बरामद हो चुकी हैं.
इन्वेस्टिगेशन के तहत कई अन्य लोगों के खिलाफ भी सबूतों के आधार पर होगी प्रभावी कार्रवाई:SSP हरिद्वार
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक जेई/एई पेपर लीक प्रकरण में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज हैं. इस केस में समय-समय पर अलग-अलग अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसमें से 21 मुख्य नकल माफियाओं के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई है.इतना ही नहीं इस परीक्षा में शामिल 60 नकलची छात्रों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया गया है. एसएसपी हरिद्वार के मुताबिक अभी तक नकल माफियाओं व अन्य लोगों के निशानदेही पर 68 लाख नगद और ज्वेलरी बरामद की जा चुकी हैं. फिलहाल इस केस में इन्वेस्टिगेशन जारी है. कई संदिग्ध छात्रों और अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं.उन सभी की तस्दीक की जा रही है.आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य व सबूत एकत्र होने के बाद उनके खिलाफ भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी..