हरिद्वार : पंचतत्व में विलीन हुईं सुशीला ताई, खड़खड़ी शमशान घाट पर ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बलूनी तेरा नाम रहेगा‘‘, के बीच किया गया अंतिम संस्कार,,
हरिद्वार: वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी तथा उत्तराखण्ड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी का अन्तिम संस्कार बुधवार को खड़खड़ी शमशान घाट पर ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बलूनी तेरा नाम रहेगा‘‘, के बीच किया गया।
राज्य निर्माण आन्दोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी को मुखाग्नि उनके सुपुत्रों-श्री विनय बलूनी, श्री संजय बलूनी तथा श्री विजय बलूनी ने दी।
उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से अस्वस्थ चल रही, श्रीमती सुशीला बलूनी ने विगत 09 मई,2023 की शाम को देहरादून के मैक्स अस्पताल में अन्तिम सांस ली।
घर से प्रातः 10 बजे के बाद उनकी शव यात्रा को नेशविला रोड तक कंधे पर लाकर उसके पश्चात सुशीला बलूनी जी के पार्थिव शरीर को एक सजे हुए रथ रूपी वाहन में आगे चित्र लगाकर कचहरी परिसर शहीद स्मारक पर 10–45 पर लाया गया। जहां पर राज्य आंदोलनकारियों, बार एसोसिएशन देहरादून के सदस्य एवं विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गईl शहीद स्मारक पर स्व सुशीला बलूनी को *पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर* दिया गया l
उनके घर से लेकर शहीद स्मारक तक और ये सिलसिला हरिद्वार में अंत्येष्टि से पूर्व “जब तक सूरज चांद रहेगा” “सुशीला बलूनी तेरा नाम रहेगा” के नारों के साथ शव यात्रा हरिद्वार के लिए निकली l संघर्ष की जननी सभी लोगों के दिलों में राज करने वाली राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी जी को अश्रुपूर्ण विदाई हुई।
वहा तीनो पुत्रो ने मिलकर मुखाग्नि दी छोटे पुत्र विजय बलूनी द्वारा अंतिम संस्कार व क्रिया का कार्य किया।
हरिद्वार जिला प्रशासन के अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी के साथ पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे और पुष्प चक्र के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा की गई थी।
अंतिम दर्शन व श्रद्धांजली देने हेतु हरिद्वार के विधायक व पूर्व मंत्री मदन कौशिक घाट पर पहुंचे।
आज सुबह उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सुशीला बलूनी के भतीजे व यमनोत्री के विधायक संजय डोभाल , श्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट सुशीला बलूनी जी के भतीजे विधायक संजय डोभाल, केंट विधायक सविता कपूर , विधायक किशोर उपाध्याय, , देहरादून के मेयर सुनील उनियाल “गामा,” राज्य आंदोलनकारी पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी उपनिबंधक रविंद्र मंद्रवाल, पूर्व डी जी पी व उनकी पत्नी राधा रतूड़ी व कई अधिकारीगण के साथ ही विवेकानंद खंडूरी, रविंद्र जुगराण, वीरेंद्र पोखरियाल ,उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन नेगी, रामलाल खंडूरी, देहरादून के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी , यशवंत रावत , धर्मेन्द्र रावत , नरेन्द्र राणा , विपिन नेगी , शांति भट्ट , बी डी रतूड़ी , मनमोहन नेगी , विरेन्द्र रावत , वीर सिंह रावत , सतेन्द्र नोगाइ, मोहन रावत , पूरण सिंह लिंगवाल, विनोद असवाल , सुमित थापा , विक्रम भंडारी सुनील ध्यानी , शक्तिसेल कपरवान, सहित कई महिला आंदोलनकारी रामेश्वरी बर्थवाल, पुस्पलता सिलमाना, उषा नेगी , निर्मला बिष्ट , आशा बहुगुणा , गीता बिष्ट , विजय लक्ष्मी गुसाई , पदमा गुप्ता , सोनिया आनन्द रेनू नेगी सैकड़ों राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, श्री विकास तिवारी सुश्री भावना पाण्डे, श्री त्रिलोचन भट्ट, श्री हर्ष प्रकाश काला, श्री सतीश जोशी, श्री मुकेश जोशी, श्री प्रमोद डोभाल, श्री प्रेम पंचोली, श्री त्रिवेन्द्र सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में राज्य आन्दोलनकारी तथा जनता जनार्दन आदि मौजूद थे।