हरिद्वार:-जिले में पंचायत चुनाव से ठीक पहले आज कांग्रेस को लग रहा है बड़ा झटका कई दिग्गज आज बीजेपी में होंगे शामिल….
देहरादून/हरिद्वार
बीजेपी का मिशन हरिद्वार
हरिद्वार जिले में अगस्त में प्रस्तावित हैं पंचायत चुनाव
आज हरिद्वार में कांग्रेस क़ो लग सकता है 2 बड़े झटके
मुख्यमंत्री धामी और सांसद निशंक करवा सकते है दोनों नेताओं क़ो बीजेपी में शामिल
एक नेता तो चुनाव लड़ने ही गया था बीजेपी से कांग्रेस वो नेता कर रहा घर वापसी
2022 के चुनाव में बीजेपी ने नहीं दिया था टिकट
कांग्रेस ने दिया था टिकट और हार भी गए थे नेता जी
अब वापस सत्ता पक्ष का दामन थामने की तैयारी
तब हरीश रावत ने कराई थी कांग्रेस join
पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीजेपी एक्टिव,तोड़ फोड़ शुरु
आज कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करेंगे हरिद्वार के कई कांग्रेसी
बीजेपी प्रदेश ऑफिस में होगा ज्वाइनिंग कार्यक्रम
सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक रहेंगे मौजूद