हरीश रावत हुए सीएम त्रिवेंद्र के मुरीद, सीएम त्रिवेंद्र के बड़प्पन को सराहा
देहरादून । देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हरीश रावत ने एक बार फिर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ की है। इंदिरा ह्र्दऐश के लिए जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल भाजपा अध्य्क्ष बंशीधर भगत ने किया उस पर सीएम त्रिवेंद्र ने बिना देर लगाए माफी मांगते हुए जहाँ अपना बड़पन दिखा दिया वही कही न कही बंशीधर को एक सन्देश भी दे दिया। हरीश रावत ने सीएम के माफी मांगने पर खुशी जताते हुए कहा है की सीएम त्रिवेंद्र ने पार्टी को फजीहत से बचा लिया। नर्सिंग प्रकरण पर सीएम त्रिवेंद्र के फैसले की भी हरीश रावत ने तारीफ की है।