Uncategorized

हेल्थ बुलेटिन-: आज प्रदेश में 60 लोगो मे कोरोना की हुई पुष्टि,,

उत्तराखंड में कोरोना के मामले को पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौतों का सिलसिला भी लगभग थम चुका है और सबसे सुकून की बात तो यह है कि रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में मात्र 60 मामले सामने आए हैं जबकि एक भी मृत्यु नहीं हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो यह 60 का आंकड़ा कुछ अधिक नजर आ रहा है लेकिन इसके विपरीत उल्लेखनीय तौर पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है जबकि नए मामलों में कमी आई है।
बता दें कि दूसरी लहर के दौरान अभी तक सबसे न्यूनतम संक्रमण के मामले 11 आए थे जबकि उस हिसाब से देखें तो आज का आंकड़ा एक बढ़ोतरी ही कहा जा सकता है लेकिन इन बढ़ते आंकड़ों के बावजूद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने में एक बड़ी सफलता मिली है।
उधर पिछले 24 घंटों में 46 लोग स्वास्थ्य हुए हैं जबकि प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या मात्र 672 रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *