Uncategorized

भोपाल में हृदय विदारक घटना – मां झाड़ लगा रही थी, पास लेटे 6 महीने के मासूम को 3 आवारा कुत्तों ने मार डाला

भोपाल राजधानी में आवारा कुत्तों के आतंक ने एक और मासूम की जान ले ली। मिनाल रेसीडेंसी कॉलोनी में 3 आवारा कुत्तों ने 6 माह के केशव पर उस समय हमला किया, जब मां रक्षाबाई खरे निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास झाड़ लगा रही थी। दूध पिलाने के बाद रक्षाबाई ने उसे चटाई पर सुलाया और झाड़ लगाते-लगाते कुछ दूर निकल गई। पास ही केशव की 3 और 5 साल की दो बहनें भी खेल रही थीं, लेकिन वे भी एक पानी की टंकी के पास चली गईं। केशव को अकेला पाकर 3 कुत्ते उसे नोंचते हुए मैदान तक ले गए। एक मजदूर ने देखकर शोर मचाया। रक्षाबाई समेत अन्य लोग आए और बच्चे को छुड़ाया। अस्पताल भी ले गए, पर तब केशव की सांसें उसका साथ छोड़ चुकी थीं। छावनी पठार निवासी रक्षाबाई झाड़ लगाने का काम करती हैं। पति देवेंद्र ट्रैक्टर चलाते हैं।

बुरी तरह नोंचा, एक हाथ भी पूरा खा गए

बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार

पुलिस मौके पर पहुंची, पर 3 दिन बाद भी मर्ग कायम नहीं किया। पोस्टमार्टम के बिना अंतिम संस्कार किया। अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे बोले- शिकायत नहीं मिली थी। • कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार को 50 हजार की मदद का ऐलान किया। निगम अफसरों को एफआईआर कराने और शनिवार से ऐसे कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए।

कुत्ते के काटने बच्चे की हुई मौत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सोसाइटी में गहमागहमी होती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे हैं. साथ ही एक महिला रोती हुई दिखाई दे रही है. सोसाइटी में एक 6 महीने के बच्चे को आवारा कुत्तों ने काट लिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई है. इसी के चलते प्रशासन सोसाइटी से कुत्ते ले जाने आया है. लेकिन कुत्ते की मालकिन महिला इस बात से काफी नाराज और दुखी है.

वह प्रशासन से बार-बार गुहार लगा रही है कुत्ते को ना ले जाएं. लेकिन कुत्तों के चलते हैं जिस बच्चे की मौत हुई उसके परिवार वाले महिला से काफी नाराज है. वह कह रहे हैं कुत्ते को ले जा रहे हैं तो आपको दिक्कत हो रही है लेकिन इसने हमारे बेटे का क्या. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के यूज़र ने शेयर किया है. जिसे अब तक ढाई लाख से ऊपर बाहर देखा जा चुका है.

लोग खूब गुस्सा कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग खूब गुस्सा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘ आजकल लोग इंसान से ज्यादा कुत्तों से ज्यादा प्यार करते हैं.’ तो वही एक और यूजर ने लिखा ‘यह एनिमल लवर नहीं है इनको रील बनानी होती है एनिमल के साथ व्यूज के लिए.’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘इतना सब होने के बाद भी इस लड़की को कुत्ते की चिंता है शर्म नहीं है बिल्कुल भी.’ तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘डॉग लवर को ही उठाकर फेंको

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *