आंधी तूफान और ओला वृष्टि से हुआ भारी नुक्सान, SDRF ने किया आवागमन सुचारु,,राज शिवाली
वरिष्ठ पत्रकार राज शिवाली
कोटद्वार। बीती रात आए आंधी तूफान और उसके बाद हुईं भारी बारिश से कोटद्वार भाबर में भारी नुक्सान हुआ है। तेज आंधी तूफान से वार्ड संख्या 27 में चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लग गई। क्षेत्रीय पार्षद कमल का कहना है कि झोपड़ी में लगी आग से लगभग 50 हजार का सामान जल कर राख हो गया। आंधी तूफान से कई पेड़ धराशाई हो गए। बद्रीनाथ मार्ग पर बुद्धा पार्क के समीप एक पेड़ के गिरने से उसकी चपेट में आकर एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने बुजुर्ग को यहां चिकित्सालय में भर्ती कराया है। नजीबाबाद रोड पर कोडियां चेक पोस्ट के पास एक पेड़ उखड़कर ट्रक के ऊपर जा गिरा। गाडीचाट तिराहे पर एक आम का पेड़ धराशाई हो गया। कोटद्वार दुगडडा के बीच कई पेड़ उखड़कर सड़क गिर गए। कई जगह भारी बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिसके चलते यातायात में भी व्यवधान पहुंचा है। पेड़ और बोल्डर हटाने के बाद ही यातायात सुचारू हो पाया। आंधी तूफान से आम और लीची की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। अधिकांश आम की फसल बर्बाद हो गई। इसके अलावा कोटद्वार भाबर की विद्युत और दूर संचार व्यवस्था पूरी तरह सारी रात बाधित रही। विद्युत व्यवस्था आज साढ़े ग्यारह बजे बहाल हो पाई। विद्युत व्यवस्था बाधित रहने से आज पेयजल की सप्लाई भी बाधित रही। समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी।
*रात्रि हुए आंधी तूफान से गिरे पेड़, SDRF ने किया आवागमन सुचारु।*
कल दिनाँक 23 मई 2023 को देर रात्रि थाना कोटद्वार, पौड़ी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि कोटद्वार बुद्धा पार्क के पास तूफान के कारण एक पेड़ मार्ग पर गिर गया है जिससे यातायात बाधित हो गया है व दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है।
उक्त सूचना पर पोस्ट कोटद्वार से SI नीरज चौहान के हमराह SDRF टीम द्वारा मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त पेड़ को मार्ग से हटाया व यातायात को सुचारू किया।
वहीं दूसरी ओर जनपद देहरादून के सहस्रधारा लेन न0 2 आईटी पार्क द्रोण वाटिका में एक मकान के सामने पेड़ गिरने की सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से HC मनोज जोशी के हमराह SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर कटिंग उपकरणों की सहायता से पेड़ को किनारे किया गया।