Sunday, September 8, 2024
Latest:
रुद्रप्रयाग

फेसबुक मैसेज पर मदद पहुंची 80 किलोमीटर दूर रह रहे जरूरतमंदों तक, रुद्रप्रयाग पुलिस,,,,

फेसबुक मैसेज पर मदद पहुंची 80 किलोमीटर दूर रह रहे जरूरतमंदों तक, रुद्रप्रयाग पुलिस,,,,

रुद्रप्रयाग-: पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा कोविड ग्रस्त व्यक्तियों को दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाज्मा, राशन इत्यादि वस्तुएं दिलाने में पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सहायता हेतु *”मिशन हौसला”* चलाया जा रहा है|
उक्त क्रम में आज दिनांक-21-05-2021 को
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के ऑफिशियल पेज पर फेसबुक यूजर शंकर बिष्ट द्वारा कुछ नेपाली मजदूरों की मदद किए जाने संबंधी मैसेज किया गया था।
इस पर जनपद रुद्रप्रयाग की पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर चौकी प्रभारी श्री ललित मोहन भट्ट को इन बेचारे नेपालियों की मदद किए जाने हेतु सूचित किया गया था।


चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि, यह क्षेत्र तकरीबन 80 किलोमीटर की दूरी पर है, फिर भी वे दिन तक जाकर मदद करेंगे।

इसी क्रम में इन्हीं व्यक्तियों के सम्बन्ध में सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहित डिमरी जी का भी फोन आया था कि, कुछ नेपाली युवकों की मदद की जानी है, इस पर पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग के सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा उनको बताया गया कि, यह प्रकरण उनके संज्ञान में है और मदद किए जाने का प्रबंध किया जा रहा है। श्री डिमरी जी द्वारा बताया गया कि वहां से एक गाड़ी बाजार खुलने के कारण राशन इत्यादि लेने के लिए तिलवाड़ा तक आई है, आप चाहो तो इसी वाहन में राशन वगैरह भिजवा सकते हैं, अन्यथा आप लोगों को अनावश्यक बहुत दूर तक जाना पड़ेगा।


इस पर चौकी प्रभारी जखोली श्री ललित मोहन भट्ट द्वारा श्री मोहित डिमरी से वार्ता कर कस्बा सुमाड़ी से राशन का प्रबंध किया गया और इस वाहन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया।
मैसेज प्रेषित करने वाले श्री शंकर बिष्ट द्वारा राशन सामग्री प्राप्त कर जरूरतमंद नेपालियों को उपलब्ध कराई गई।

इस मदद को पाकर दूर देश नेपाल के निवासी गदगद हुए और जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस और मदद पहुंचाने में उनका सहयोग करने वाले स्थानीय निवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मिशन हौसला के तहत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की मदद हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच रही है, बस आप लोगों के सहयोग की भी कहीं पर आवश्यकता जरूर पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *