यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला CMO के ड्राइवर का शव,
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चंडाक रोड से 100 मीटर दूर जंगल में जिले के सीएमओ के ड्राइवर का शव मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में सीएमओ के ड्राइवर का शव मिलने से जिलें में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चंडाक रोड पर स्थित सुलभ शौचालय से करीब 100 मीटर दूर जंगल में चीड़ के पेड़ के नीचे सीएमओ पिथौरागढ़ के ड्राइवर नरेंद्र कुमार का शव मिला है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र का दो तीन महीने पहले ही पेट का ऑपरेशन हुआ था जिस कारण वह अवकाश पर पर था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।