देहरादून

यहाँ पुलिस ने 13.40 ग्राम अवैध स्मैक के* साथ तीन शातिर स्मैक तस्कर किये गिरफ्तार,,

 

देहरादून,  *अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया है।*
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी  के द्वारा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रभारी निरीक्षक  नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर   पुलिस टीम  द्वारा उच्चाधिकारी गणो से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन मे निम्नलिखित कार्य किए जा रहे हैं।

1- *नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।*

2- *नशा तस्करों के ठिकानों व नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी जा रही है।*

3- *उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।*

आज दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को रात्रि मे उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*दौराने आक्मिक चैकिंग MDDA कॉलोनी के पास से अभियुक्तगण आशिफ,तालिब व मो शान को लगभग रात्रि 10 बजे के आस पास नावक्त मे वाहन मोटर साईकिल से जाते हुए संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो अभियुक्तगण के कब्जे से वाहन नम्बर UK08 AU 3753 से परिवहन करते हुए 13.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है*
पकडे गये अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर *एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।* अभि0 गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*पूछताछ विवरण*
**************************
*नोट- पकडे गये अभियुक्त गण से अवैध स्मैक के स्रोतों के विषय में जानकारी की गयी तो अभियुक्त आशिफ,तालिब व मो शान ने बताया कि उक्त स्मैक को वह बॉक्सर नाम के व्यक्ति जो हरिद्वार का रहने वाला है से लेकर आये है और उक्त स्मैक को स्वयं के उपयोग के लिए व कुछ स्थानीय व्यक्तियों को बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस टीम ने पकड लिया अभियुक्तगण से बरामद स्मैक के सम्बन्ध मे इसकी तस्करी कहां से कहां को की जा रही है, और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त हैं के सम्बन्ध मे विवेचना की जा रही है*

———————————
*नाम पता अभियुक्तगण*
=================

*1-आसिफ पुत्र गुलज़ार निवासी मुंगखेड़ा कलां थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष*
*2* – *तालिब पुत्र अली हसन निवासी महदूद रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 20*
*3* *मो0 शान पुत्र शमशेर निवासी ग्राम खतौली थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0*
———————————–
*बरामदगी विवरण*
********************
*1-कुल 13.40 ग्राम स्मैक*
*2* – *UK08AU-3753 स्प्लेंडर*

*पुलिस टीम*
=============
1-क्षेत्राधिकारी सुश्री पल्लवी त्यागी
2-उ0नि0 नीमा रावत
3- का0 621 सुपर दास
4-का0 हेमवती नंदन बहुगुणा
5-टीम ADTF नेहरू कॉलोनी
जनपद देहरादून!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *