यहाँ बीजेपी जिला ऋषिकेश बालावाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने सुभारती ब्लड बैंक के साथ एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
सुभारती ब्लड बैंक के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश बालावाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
आज दिनांक 9/ 4 /2023 ,को नत्थनपुर रिंग रोड स्काई गार्डन में सुभारती ब्लड बैंक के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश बालावाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया शिविर का उद्घाटन ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने किया , श्री रविंद्र राणा ने युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की युवाओं का यह सामाजिक सरोकारों से जुड़ा कार्यक्रम समाज में नई प्रेरणा देगा, और भारतीय जनता पार्टी के समरसता सेवा भाव के कार्यों को और अत्यधिक गति प्रदान करने वाला साबित होगा,, उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस के 44 वर्ष में ऋषिकेश जिले के विभिन्न मंडलों में इस तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम लगातार करते रहेंगे,/ इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता, युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिला महामंत्री ऋषिकेश श्री राजेंद्र तडियाल ने भी अपने संबोधन में उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए रक्तदान के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक करने पर जोर दिया बालावाला मंडल के महामंत्री श्री पारुल कुल्हान ने इस अवसर पर कहा रक्तदान करने से स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मन भी होता है ,कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सुभाष चंद्र भट्ट ने किया कार्यक्रम के संयोजक दुर्गा प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल समाजसेवी श्री बलवंत सिंह बोरा ने सुभारती मेडिकल कॉलेज का सहयोग के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया इस कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल महिला मोर्चा की सह ,संयोजक सविता पवार ,गौरी रौतेला ,अनीता खोडियाल,प्रभा गुसाईं ,रूपेंद्र बिष्ट, पूनम रावत भूपेंद्र कंडारी ,ज्योतिका पांडे ,डॉ राकेश उनियाल ,कैप्टन अमर सिंह गुसाईं ,विनोद पवार रेखा थपलियाल ,सुनील यादव, उमेश पुंडीर ,राजीव तिवारी ,सूरज शर्मा तथा अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष जस्सू दादा सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, शिविर में विभिन्न जांचो के साथ साथ 30यूनिट रक्त भी एकत्रित किया,,,,।।।