देहरादून

सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले राव फरमान अली पर कार्यवाही के लिये एसएसपी देहरादून से मिले हिंदूवादी संगठन

देहरादून-:  समाजिक कार्यकर्ता भावना चौधरी के द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट डाली गई थी जोकि ना किसी धर्म जाति व्यक्ति विशेष किसी के विरोध में नहीं थी ।पोस्ट में बहादराबाद का रहने वाले व्यक्ति जो कि मेरी मित्रता सूची में भी नहीं था राव फरमान अली के द्वारा अभद्र कमेंट करना शुरू कर दिया गया व सांप्रदायिक माहौल खराब करने जैसे विवादित कमेंट पोस्ट में लिखे जाने लगे व अनावश्यक कमेंट करने लगा वो साथ ही  व्यक्तिगत टिप्पणियां भी की साथ ही साथ  हिंदू आस्था का अभद्र व विवादित मजाक उड़ाया और ऐसी अभद्र भाषा का उपयोग कमेंट में किया जिससे समाज में वैमनस्य का भाव बढ़ने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। हिंदू देवी देवताओं के बारे में भी बहुत गलत टिप्पणियां की जिसके विरुद्ध आज पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान जन्मजय खंडूरी को तो युवक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो लिखित शिकायत पत्र सौंपा व  शीघ्र सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया जिसने हमारे धर्म हमारी आस्था को हानि पहुंचाई और व्यक्तिगत व धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली विवादित टिप्पणियां की जो टिप्पणियां इस प्रकार है।

# एक ही औरत को पांच भाई रखें जो निर्वस्त्र लड़कियों के कपड़े चुरा ले भागे हजारों के साथ रासलीला करें जिसे सृष्टि का रचनाकार कहते हो वह अपनी बेटी को भी ना छोड़े ऐसे लोगों को पूजने वालों से क्या उम्मीद कर सकते हैं
# सूअर खाती हो सुअर जैसी सोच तुम्हारी
# गोबर और मूत्र पीने वालों को इज्जत रास नहीं
इस तरीके के अनेकों टिप्पणियां की जिसके खिलाफ आज हमने लिखित मे प्रार्थना पत्र देते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। जिसमें माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसके खिलाफ कार्यवाही करने व उक्त धारा में मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर  डॉ नेहा शर्मा जी , पार्षद योगेश घाघट जी, पार्षद सतेन्द्र नाथ जी, पार्षद कमल थापा जी, पार्षद भूपेंद्र कठैत जी,विकास वर्मा प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल, प्रदीप रावत जी ,हिमानी गिल, आकृति शैली ,बबीता महार ,समीर डोभाल ,आशीष थापा ,अमित थापा अम्मू, कौस्तव पंन्त, अजय राणा ,अमित कुमार, चंद्रशेखर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *