राजधानी देहरादून की हृदयांगिनी रिस्पना नदी की जीवन यात्रा वृतांत

Spread the love

राजधानी देहरादून की हृदयांगिनी रिस्पना नदी की जीवन यात्रा वृतांत

हरीश कंडवाल मनखी जी की कलम से।

शाम का समय था, मैं रिस्पना पुल से अपने घर से जा रहा था, रिस्पना पुल के हरिद्वार जाते समय बायीं तरफ देखा कि नदी के किनारे मैक्स वाहनों की कतार लगी हुई है, दूसरी दायें तरफ एक कंकरीट का बहुत बड़ा भवन निर्माणाधीन है वहीं कुछ ऊपर बस्तियां बसी है, और दीपनगर तो रिस्पना के किनारे आधुनिक सभ्यता का विकास का नया मॉडल है। रात भर रिस्पना नदी पर विचारों की उधेड़ बुन में रहा, फिर नींद आ गयी, अक्सर जिस चीज को हम गहरायी से सोचते हैं, वह अक्सरों सपनों में प्रतीक के रूप में आ जाती हैं। सपना कुछ इस तरह से था।

रिस्पना नदी एक पत्थर में घुटनों में हाथ रखकर उसमें अपनी ठोड़ी टिकाकर बैठी है, और नदी रूपी नाले की तरफ देख रही है। मैं उसके करीब पहुॅचा उससे पूछा कि आप कौन, यहॉ अकेला इस तरह क्यों बैठी हो, पहले तो उसने मुझे प्रश्नवाचक नजरों से देखा, लेकिन कुछ नहीं बोला, फिर मैनें कहा कि कोई परेशानी है तो बताईये, यह पूछते ही उसके हाव भाव बदल गये।

उसने एक लंबी सांस लेते हुए कहा कि मैं रिस्पना नदी हॅू, आज अपनी इस दुर्दशा पर ना रो पा रही हॅूं और ना हंस पा रही हूॅं, यह सूनते ही मैने उनसे कहा कि अब रोकर क्या करना, अब तुम बुढिया गयी हो, तुम सदानीरा नहीं, बल्कि एक नाला बन चुकी हो, अब तुम सिर्फ नाम से जानी जाती हो। इस पर रिस्पना नदी ने अपनी जीवन यात्रा के बारे में जो बताया उसमें रोमांच था, भावनायें थी, दर्द था, पीड़ा थी। रिस्पना नदी ने बताया कि :-

मैं रिस्पना नदी जिसको पहले ऋषिपर्णा के नाम से लोग बुलाते थे, जो एक ऋषि के नाम से है, बाद में अपभ्रंश होकर रिस्पना हो गया। मेरा उदगम मसूरी के वुडस्टॉक के नीचे शिखर फॉल से होता है, मेरे साथ निभाने के लिए 06 और बहिने हैं, जो छोये के नाम से जानी जाती हैं, एक मेरी सहेली बिंदाल है, जो आज मेरी तरह सूखी पड़ी है।

हम दोनों एक जमाने में इस दून घाटी की सभ्यता और एक संस्कृति की वाहक थी। हम जैसी छोटी बड़ी नदी के किनारों पर ही अनेको सभ्यताओं ने जन्म लिया, इसी कड़ी में दून घाटी सभ्यता का उदयकाल शुरू हुआ। देहरादून को नहरों को शहर भी कहा जाता था, हम से ही एक धारा नहरों के रास्ते देहरादून की प्रसिद्ध बासमती धान को सींचित करती थीं जो बाद में लोगो की थाली में बासमती चावल बनकर इस कदर खुशबू बिखेरती थी कि दूर से पता चल जाता था कि दोपहर के भोजन का समय हो गया है।

मसूरी की पहाडियों से शोर करते हुए जब राजपुर रोड़ के शहनशाही आश्रम के पीछे आकरे मैं सुबह सुबह शांत होकर गुजरती थी। एक जमाने में मैं कल कल की घ्वनि से कलरव करती हुई इठलाती हुइ, बलखाती हुई देहरादून ही नहीं बल्कि विलायत से आये अग्रेंजो को भी रिझाती थी, बड़े बड़े अफसर से लेकर हर लोग मेरे किनारे कभी घूमने तो कभी शांति की खोज में आते थे। दिन मेंं पालतू पशु से लेकर जंगली जानवर मेरे मीठे से अपनी प्यास बुझाते, उनकी तृप्ति को देखकर मैं खुद को गंगा नदी से कम नहीं समझती थी। गर्मियों के समय सांयकाल में उस समय बच्चे रेत मे खेलने आते थे, फिर नहाते, मैं उनके आंलिंगन और उनकी अठखेलियों में खुद बच्चा बन जाती।

समय बीतता गया मैं, अपनी धारा प्रवाह से निर्बा़द्ध होकर बहती, लोग मेरी पूजा करते थे, मैं खुद को देवत्व रूप का अवतार समझती। जब विलायती लोगों से देश आजाद हुआ तो लगा कि चलो अब अपने ही लोग हैं, मैं इनके सुख दुख में काम आंउगी ये मेरे सुख दुख में काम आयेगे। मेरा काम ही तो इस धरा के जीवों की प्यास बुझाने, धरती को हरा बनाने का है, हॉ मै सदैव से ही साफ बना रहना चाहती हॅूं, इसमें मैंने कभी कोई समझौता नहीं करना चाहा।

आजादी के बाद देहरादून शहर की आबादी बढती गयी और मेरे ऊपर कूड़ा कचरा डाला जाने लगा, लेकिन मैंने उसे आत्मसात किया। राजपुर रोड़ से काठबंगला, आर्यनगर, राजीवन नगर, भगत सिंह कॉलोनी, दीपनगर से मोथरोवाला तक अब लोग निवास करने लगे। देहरादून शहर कभी वनों की नगरी के नाम से जानी जाती थी, वह कंकरीट के जंगलों में बदलने लगी, मैनें बदलाव को स्वीकार किया, लेकिन अब हालात बदल चुके थे, मेरी पूजा करने वाले लोग, अब मेरे यहॉ शौच का पानी, घर का सारा कूड़ा डालने लगे, लेकिन तब भी मैं शांत होकर बहती रहती।

जब उत्तराखण्ड राज्य की मॉग हुई तो लगा कि लखनऊ तक मेरी आवाज नहीं पहॅुंच रही होगी, इसलिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है, अब उत्तराखण्ड राज्य बन जायेगा तो मैं पहले जैसे खूबसूरत हो जाऊंगी। मैनें भी बहुत दुवायें मॉगी इस उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण के लिए। 2000 में उत्तराखण्ड राज्य भी बन गया तो मुझे बहुत खुशी हुई, इतनी खुशी हुई कि बरसात में मैनें विकराल रूप धारण कर खुद ही एक दिन अपनी सारी गंदगी को बहा दिया और लोगों को यह संदेश देना शुरू किया कि अब मेरे किनारे घर मत बनाओ, मुझे अब साफ रहना है, मैं उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून की हृदयांगिनी हूॅं। लेकिन मेरे इस संदेश को कोई नहीं समझ पाया।

उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड की पहली सरकार बनाने के लिए देहरादून में जब दिल्ली से हैलीकॉप्टर से केन्द्रीय नेता, आये तो लगा कि अब तो पूरे उत्तराखण्ड राज्य के साथ मेरा भी कायाकल्प होगा। नयी सरकार हेतु मुख्यमंत्री,ं मत्रियों ने विधानसभा अध्यक्ष ने और विधायकों ने शपथ लिया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मेरे अंदर एक नयी उर्जा का संचार हुआ, मैने सोचा कि मैं भी लंदन में बहने वाली टेम्स नदी की तरह बन जाऊंगी। अस्थायी राजधानी की शान कहलांऊगी, मैने कल्पना की कि अब मेरे किनारे गंदी बस्तियां नहीं होगी, दुर्गन्ध नहीं आयेगी, जगह जगह मेरे ऊपर ंगदें नाले नही डाले जायेगें। सुंदर सुंदर हरे भरे तट होगें सफेद बगुले तैरते हुए नजर आयेंगे। मेरी तरह मेरी सहेली बिंदाल के दिन भी आयेंगे।

जिस दिन मेरे तट पर विधानसभा के लिए नींव खुद रही थी, देहरादून से लेकर राज्य के बाहर की लाव लश्कर देखकर मेरे अंदर एक स्फूर्ति आयी और मैनें भी गर्दन उठाकर देखा तो उत्तराखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री अफसर सब लोग विधानसभा की नींव रखने आये हैं। मैंने भी सोचा कि जब विधानसभा मेरे किनारे बन रहा है, मेरे दिन भी जरूर बहुरेंगे।

माननीय जब विधानसभा की खिड़की से देखेगे, मेरी कलरव से आनंदित होकर राज्य हित के साथ मेरे उद्धार के लिए अवश्य काम करेगें। मेरी भावनायें उमड़ घुमड़ रही थी। विधानसभा भवन तैयार होकर जब लोकापर्ण हुआ तो लगा कि चलो अब जल्दी ही कुछ निर्णय होगा, इसी आशा में मैने कई विधानसभा सत्र देखे, कई बार मैने हवा के साथ समझौता किया कि जब विधानसभा की तरफ को चलना मेरी इस गंदगी की दुर्गन्ध को माननीयों की नाक तक पहॅुचा दो, लेकिन माननीयों ने रूमाल रख दिया, और खिड़की बंद करवा कर कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी।

जब मेरी स्थिति बिगड़ती गयी और मैं नदी से नाला बनकर रह गयी। कई बार मैनें अपना गुस्सा बरसात के समय प्रकट किया, लोगों के घरों तब बहाकर ले गयी लेकिन लोग तमाशाबीन बनकर देखते रहे, और सत्ता पक्ष को श्रेय लेने और विपक्ष को घेरने का मौका मिला, लेकिन मेरी सुधी किसी ने नहीं ली।

एक दिन जब बहुत से मजदूर लोग मेरे तट पर गैंथी फावडा लेकन आये तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, मैने सोचा कि अब तो मुझे पुनर्जीवन मिलने वाला है, लेकिन तब उन मजदूरों कि बात से पता चला कि उनके चुने जनप्रतिनिधियों ने अपनो वोट बैंक के लिए मेरी छाती पर लोगों को पट्टे आंबटित कर झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान बनाकर बसाना शुरू कर दिया है। मैनें जनमानस की मजबूरी को समझा और उन्हें आश्रय दे दिया लेकिन बाद में उन्हीं आश्रय लेने वालों ने मेरे प्रवाह को रोकना शुरू कर दिया।

इस दौरान राजधानी में कई सत्ता परिवर्तन हुए, कभी हाईकोर्ट से झुग्गी झोपड़ी हटाने के आदेश हुए, कभी मुझे संवारने की बात कही गयी, मेरा इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया गया। 2014 में सत्ता परिवर्तन हुआ और लोगों ने मन की बात को करने वाला और समझने वाला प्रधानमंत्री श्री मोदी को सत्ता सौंपी।

झुग्गी झोपड़ियो में लगी टीवी की तेज आवाज से समाचार मेरे कानों तक भी गूंजते थे, जिसमें मोदी जी स्वच्छता की बात की पैरवी करते, यह सुनकर मैं भी उद्ववेलित हो उठती, चलो स्वच्छता की बात अगर देश का प्रधानमंत्री कर रहा है, तो प्रदेश का मुखिया पर इसका असर पडेगा, क्योंकि मैं तो राजधानी की हृदयांगिनी सदानीरा हूॅं, मेरे दिन अब जरूर बहुरेगें।

एक दिन मैं बस्ती की रहने वाली लड़की गायत्री के दिलो दिमाग में घुस गयी और उसके माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। उससे प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के लिए चिठ्ठी भी लिखवायी, सयोंग से वह चिठ्ठी प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में पढी जिसमें मेरी सफाई को लेकर आक्रोश, और सुझाव थे।

अब मुझे पूरा विश्वास हो गया था कि अब तो मेरा पुनर्जीवित होना निश्चय है। मोदी जी की वाक्वाणी से मेरा नाम लिया जाना मेरे लिए आज के जमाने में किसी सेलेब्रिटी बनने से कम नहीं था। मैं खुशी में इतना झूम उठी कि काले पानी को उछाल उछाल कर अठखेलियां करने लगी।

माननीय प्रधानमंत्री जी मन के बात से गायत्री और मैं दोनों चर्चा के विषय बन गये, अगले दिन प्रिटं मीडिया, से लेकर इलौक्ट्रानिक मीडिया की सुर्खियां बटोर रही थी, उधर मेरी सहेली बिंदाल मुझे बधाई दे रही थी, लेकिन मैनें उस समय घमण्ड में होने के कारण बात तो दूर उसकी बधाई तक स्वीकार नहीं की। प्रदेश के सभी अफसर शाही मेरे को देखने आये, मैं सीना चौड़ा करके कह रही थी कि अब तो तुम करोगे ही मेरा उद्धार, लेकिन कुछ दिन तक सुर्खियों में रहने के बाद फिर वही ढाक के तीन पात।

2017 में चुनाव के बाद उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि देहरादून की रिस्पना अब ऋषिपर्णा नदी कहलायेगी इसका पुनर्जीवन होगा साथ ही अल्मोड़ा में बहने वाली मेरी दूसरी सखी कोसी नदी का भी उद्धार होगा। इस बार प्रदेश के मुखिया ने यह बात कही थी तो विश्वास करना लाजिमी था। फिर मै दोबारा पूरे प्रदेश के लेखको, आलचकों, समाज सेवकों, संस्थाओं के लिए चर्चित विषय बनकर रही।

हरेला पर्व के समय लाव लश्कर के साथ उत्तराखण्ड की पूरी सियासत मेरे उदगम स्थल पर गयी और अखबारों के ऑकड़ो के अनुसार दस हजार लोगों ने 02 लाख पेड़ लगाये, मेरे लिए यह बहुत बड़ी कायापलट वाली बात थी। मैने बिंदाल को भरोसा दिलाया कि मेरा पुनर्जीवनीकरण होने दो उसके बाद मैं स्वयं प्रदेश के मुखिया से बात कर तुम्हारी, सुसवा, सौंग, तमसा, टौंस, दुल्हनी, चंद्रभागा आदि नदियों को भी पुनर्जीवित करवाउंगी।

मैने कल्पना की कि अब मेरे सुंदर सुंदर हरे- भरे तट होगेंं, पक्षियों का सुमधुर कलरव होगा, छोटे चेकडैम होगें, सुंदर घाट होगें सुंदर सुंदर पार्क होगे जिसमें सुंदर युवक युवितियां प्रेमालाप करेगी, नदी किनारे बडे बडे डस्टबीन रखे होगें, लोग उसमें कूड़ा डालेगें।

मेरी जीवन को बदहाल करने वाले जिम्मेदारों का भी बेनकाब होंगे, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट जैसी योजना बनेगी, नयी योजनाओं के निर्माण से मैं देहरादून शहर को एक नया जीवन दूंगी। लेकिन मेरी कल्पनाओं को पंख लग गये और मैं इतने ऊपर तेज से उड़ी कि मेरे कल्पनाओं के पंख टूटकर बिखर गये और मैं पहले जैसे अपने काले नाले में धड़ाम से गिर गयी।
हाईकोर्ट के आदेश दिये कि नदी के किनारे बस्तीयों को हटाओं लेकिन सत्ता के सिहांसन पर बैठे लोगों ने इस आदेश को मानने से इंकार कर दिया और राजधानी के कदवार नेता अपनी सरकार के विरोध में धरना पर बैठ गये, लेकिन मेरे लिए आज तक ना जाने कितने वार्ड मेंबर, मेयर, सांसद, विधायक मंडल अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष बन, नेता प्रतिपक्ष बन गये लेकिन मेरे लिए किसी ने नहीं सोचा, क्यों सोचते अब मैं बूढी असहाय बेसहारा जो बन गयी हूॅं, अब कंकरीट के जंगल में मैं किस खेत को सींचित करूं, गदें नाले से किसको अपनी ओर आकर्षित करूं यह कहते कहते घुटनों पर हाथ के ऊपर सिर रखकर सुबक सुबक कर सिसकने लगी, जैसे ही मैं उसे दिलासा देने जा रहा था, तब तब पत्नी ने कोहनी मारकर कहा कि उठो, ऑफिस नहीं जाना आज क्या, कोहनी की मार से सपना ऑखों से कोसों दूर था और ऑखों के सामने रिस्पना नदी नहीं बल्कि अपनी जीवनसंगिनी का चेहरा नजर आया।

©®@ हरीश कंडवाल मनखी की कलम से।✒✒📝📝📝

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nexus engine slot

nexus engine slot

depo 50 bonus 50

depo 50 bonus 50

depo 25 bonus 25

sbobet88

sbobet88

https://beta.media.nhra.com/

https://ci-csd.everymatrix.com/

https://www.hooksportsbar.com/

https://www.voteyesforestpreserves.org/

situs slot pulsa

situs slot dana

depo 25 bonus 25 to kecil

slot dana

slot dana

slot nexus

slot deposit pulsa

slot pulsa tanpa potongan

deposit pulsa tanpa potongan

slot via dana

rtp live

depo 25 bonus 25 to kecil

slot bonus new member

slot dana

slot pulsa

slot tanpa potongan pulsa

sbobet mobile

slot deposit 1000 via dana

sbobet

slot dana 10 ribu

slot dana 10 ribu

slot dana 10 ribu

slot bonus 100 to 3x

slot gacor deposit pulsa

rtp slot gacor

slot deposit pulsa 10rb tanpa potongan

slot deposit pulsa 10rb tanpa potongan

slot deposit pulsa 10rb tanpa potongan

slot deposit pulsa 10rb tanpa potongan

https://ngf-bg.com/Greek/slot-deposit-pulsa/

https://eterra.co.rs/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

https://wanghinlad.go.th/uploads/slot-deposit-pulsa/

http://wp.aicallcenter.ai/wp-includes/widgets/slot-deposit-pulsa/

slot pulsa

slot dana

slot dana

sbobet

slot online deposit pulsa

slot bonus

slot gacor hari ini

slot online deposit dana

login sbobet88

slot deposit dana

slot deposit dana

slot pulsa

https://thesmartoilet.com/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

https://choviettrantran.com/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

https://kreativszepsegszalon.hu/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

https://www.muaythaionline.org/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

slot deposit pulsa 10rb tanpa potongan

https://ebook.franchise.7-eleven.com/slot-pulsa/

slot deposit pulsa

slot gacor kamboja

slot deposit dana

slot deposit pulsa tanpa potongan

baccarat online

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://hort.hdut.edu.tw/wp-includes/slot-nexus/

https://boogoomusicfest.com/

https://spaziosicurezzaweb.com/slot-deposit-pulsa/

https://thesummerhouseapts.com/wp-content/slot-nexus-engine/

https://goksitesvergelijker.nl/slot-nexus/

slot via pulsa

slot pakai pulsa

slot gacor deposit pulsa tanpa potongan

slot online deposit pulsa

slot bonus new member

http://palais-rouge.com/wp-includes/slot-nexus/

daftar slot via dana

slot pulsa

slot gopay gacor

slot kamboja

slot-nexus-engine

slot pulsa

slot pulsa tanpa potongan

slot deposit via pulsa

slot deposit pulsa tanpa potongan

slot pulsa tanpa potongan

slot deposit via pulsa

slot gacor pulsa tanpa potongan

slot deposit 10000 tanpa potongan

slot pulsa tanpa potongan

slot deposit pulsa tanpa potongan

slot pulsa

slot gacor deposit pulsa tanpa potongan

deposit pulsa tanpa potongan

slot deposit pulsa

slot pulsa tanpa potongan

slot pulsa tanpa potongan

slot deposit pulsa

slot dana gacor

rtp live slot

slot dana gacor

slot dana gacor

slot nexus

slot gacor hari ini pragmatic