Uncategorized

पहाड़ो पर अब घर के पास भी सुरक्षित नही है इंसान! बीरोंखाल के पास 38 वर्षीय युवक को गुलदार ने घात लगाकर मार डाला,गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है।

पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, विशेषकर पर्वतीय जनपदों में आए दिन वन्य जीव ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी बीच यहां पौड़ी गढ़वाल जनपद के बीरोंखाल ब्लॉक से दुखद घटना सामने आ रही है यहां गुलदार ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है वहीं मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार की सुबह बीरोंखाल ब्लॉक अंतर्गत जोगीमणि के निकट घात लगाए बैठे गुलदार ने घर से कुछ दूरी पर टहल रहे दिनेश चंद्र ढौडियाल उम्र 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामलाल ढौडिंयाल पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है गुलदार दिनेश को उठाकर जंगल की ओर भागा। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को लगी पूरे गांव में हड़कंप मच गया युवक की खोजबीन करने पर घर से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है युवक का शव कब्जे में लेने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है। इधर घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल होने के साथ ही ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर निजात दिलाने की मांग की है ।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *