चमोली जिले में इन दिनों ग्रामीण महिलायें सामुहिक खेती कर सब्जी उत्पादन के जरिए अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहे हैं।
(गोपेश्वर से सवांददाता संजय कुँवर की रिपोर्ट)चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के चमसील गांव में इन दिनों ग्रामीण महिलायें सामुहिक खेती कर सब्जी उत्पादन के जरिए हजारों रूपये कमाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहे हैं। अब तक महिलाओं ने 3000 किलो मटर बेच चुकी है लॉकडाउन में ग्रामी महिलाओं ने जैविक सब्जियां पीठ पर लादकर पोखरी बाजार पहुंचा रही हैं। वर्ष 2017 सेवा इन्टरनेशनल के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं ने चमसील गाँव में सामुहिक खेती की शुरुआत की जिसमें लता बर्तवाल ने ग्रामीण को मटर की खेती के लिए प्रेरित किया और सेवा बजरंगी समूह का गठन कर 12 नाली जमीन पर सामुहिक खेती की शुरुआत की जिसमें पार्वती देवी, अरून्धती देवी, वीना देवी, तारा, दीपा ,मनीषा,ज्योति समेत 12 महिलाओं ने सब्जी उत्पादन शुरु किया। ग्रामीण महिलाओं की मेहनत आज रंग ला रही है। सब्जी उत्पादन के जरिए गांव की मातृशक्ति अपनी आर्थिकी मजबूत कर रही है।